Jharkhand Corona New Guidelines: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. बीते 50 दिनों में पहली बार संक्रमितों की संख्या 100 के ऊपर पहुंची है. कोविड संक्रमण के सबसे ज्यादा 63 एक्टिव केस रांची (Ranchi) में हैं. इस बीच झारखंड सरकार ने 27 महीने बाद कोरोना से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों को सशर्त अनुमति दे दी है. इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) ने आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के बाद अब राज्य में मेला और प्रदर्शनी का आयोजन हो सकेगा, जुलूस भी निकाले जा सकेंगे. सरकार के इस फैसले के बाद इस साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा और मेले के साथ श्रावणी मेले का भी आयोजन हो सकेगा.


निर्देशों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि गतिविधियों में छूट सशर्त दी गई है. शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने पूर्व के आदेश के तहत खुले स्थान पर 500 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध या विशेष परिस्थिति में उपायुक्त की अनुमति की बाध्यता भी खत्म कर दी है. संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों में, 'बंद जगहों, कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी प्रतिबंधित किया गया है.'




नियमों का करना होगा पालन
- बंद स्थानों वाले कार्यस्थलों व सार्वजनिक परिवहन में मास्क जरूरी.
- सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग भी अनिवार्य.
- कार्य स्थलों पर हैंडवॉश के साथ सैनिटाइजर हर हाल में रखना होगा.
- सार्वजनिक स्थान पर थूकना प्रतिबंधित, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई. 


जांच के साथ बढ़ेगी मरीजों की संख्या 
इस बीच बता दें कि, पूर्वी सिंहभूम में 12, देवघर में 11, बोकारो में 7, लातेहार में 3, कोडरमा और पलामू में 2-2 और दुमका, हजारीबाग, सिमडेगा, जामताड़ा, गढ़वा और लोहरदगा में 1-1 संक्रमित मरीज हैं. झारखंड में मोर्टेलिटी रेट 1.22 है. विशेषज्ञों की मानें तो कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ने से संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होगा. अभी राज्य में टेस्टिंग की रफ्तार बेहद धीमी है. रांची जिले में सिर्फ एक सरकारी केंद्र पर कोरोना की टेस्टिंग हो रही है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: सरकारी स्कूलों के यूनिफॉर्म पर चढ़ेगा हरा रंग, BJP बोली- 'तुष्टिकरण कर रही है सरकार'


Hijab Controversy: कर्नाटक के बाद जमशेदपुर तक पहुंचा हिजाब वाला मामला, जमकर हुआ हंगामा