Alamgir Alam PS News: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने छापेमारी की है. इस दौरान भारी मात्रा में कैस बरामद हुआ है. मशीन से नोटों को गिनती की जा रही है. इसको लेकर अब बीजेपी ने झारखंड की गठबंधन सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा है. गोड्डा से बीजेपी के उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 30 करोड़ रुपये से अधिक और काउंटिंग जारी.


निशिकांत दुबे ने आगे लिखा, "आज ED की कार्रवाई में कांग्रेस विधायक दल के नेता और झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार शिरोमणि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री संजीव लाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. संजीव लाल के आवास पर ईडी को मिला 30 करोड़ से अधिक कैश. प्रदीप यादव की पार्टी की कहानी."



ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता की हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि इससे पहले ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 कार्रवाई करते हुए झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम पर शिकंजा कसते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की तरफ से 10 हजार रुपये के एक रिश्वत मामले की जांच की जा रही थी. इस दौरान ईडी को कुछ ऐसी कड़ियां मिलीं, जिसके तार मंत्री तक जुड़ते चले गए. ईडी को मंत्री आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार की जानकारी मिली. इस दौरान यह भी पता चला कि पैसा नौकरों के घर जा रहा था. इसको लेकर संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने छापेमारी की है.


पिछले साल दिसंबर में हुई थी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी झारखंड में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान भारी में कैश बरामद हुआ था. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद किया गया था. इसको लेकर धीरज साहू की तरफ से कहा गया था कि जो कैश बरामद हुआ है कि वो मेरी शराब कंपनियों का है. क्योंकि, शराब का कारोबार नकद में ही होता है. इस कैश का कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: सीएम चंपई सोरेन ने BJP पर साधा निशाना, पूछा- घुसपैठिए के लिए जिम्मेदार कौन?