झारखंड के दुमका में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चोरकट्टा गांव मे अज्ञात अपराधियों ने अकेला पाकर एक वृद्ध दम्पति की हत्या उसी के घर में बड़ी बेदर्दी से कर दी.

इस वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वाड के साथ दो DSP, चार थानों के थाना प्रभारी, सहित रांची से FSL टीम पहुंची.

घर में घुसकर लाठी डंडे से पीटा

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम नवगोपाल साहां उर्फ़ मथुरा साहा और उसकी वृद्ध पत्नी बिलु साहा जिसकी उम्र तकरीबन 60-65 वर्ष थी. दोनों घर में अकेले थे. तभी घर में घुसकर पहले लाठी डंडे से पीटा गया फिर उसकी किसी धारदार हथियार से गला काट दिया गया. 

पुत्र सहित पूरा परिवार मानसा पूजा मनाने के लिये गोड्डा गए  हुए थे. गोड्डा से वापस दुमका स्थित अपने घर लौटने के क्रम में देखा कि घर का दरवाजा बंद है. जब पीछे का दरवाजा इस्तेमाल कर दरवाजा खोला तो वह दंग रह गया. 

FSL की टीम जांच में लगी

इसके बाद जिले के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने दम्पति की हत्या की पुष्टि करते कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. सभी सुराग काे बारिकी से और हर बिंदु पर किया जा रहा है. डॉग स्क्वाड के साथ FSL की टीम जांच में लगाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने जमीन लेकर हुई हत्या किसी भी बात से इंकार नहीं किया.

जिस मकान में दोनों दम्पति की हत्या हुई है उससे सटा मकान है और सामने भी मकान है. जिस तरह हत्या की वारदात का अंजाम दिया है. इससे लगता है कि मृतक नवगोपाल को मारने के लिये एक दो अपराधी नहीं बल्कि कई लोग शामिल थे. नवगोपाल और उनकी पत्नी की लाश घर में खून से सनी हालत में मिली. दोनों को पहले लकड़ी के फर्राटे से मारा गया, फिर गला रेतकर हत्या की दी गई.

इस वारदात में सभी कमरे की दीवारों पर खून से सने हाथों के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि दंपति ने बचने की कोशिश की थी. मृतक के बेटे ने दुश्मनी से इनकार किया, लेकिन हाल में जमीन बेचने की बात सामने आई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिकाश प्रसाद साह की रिपोर्ट