झारखंड के गिरिडीह जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए नाकाम कर दिया है. एक बार फिर नक्सलियों की मंसूबे पर प्रशासन की तत्परता ने पानी फेर दिया. पुलिस ने खुखरा थाना क्षेत्र के पारसनाथ पहाड़ी के जोकाई नाला और चतरो कानाडीह नदी के पास गड्ढे में छुपा कर रखे गए विस्फोटक बरामद किया है.

Continues below advertisement

300 मीटर कोडेक्स वायर, 13 लीटर विस्फोटक तरल रसायन जब्त

सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस और खुफिया टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. पता चला कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इन्हें छुपाया था.

पुलिस ने मौके से 300 मीटर कोडेक्स वायर और 13 लीटर विस्फोटक तरल रसायन जब्त किया है. यह रसायन विस्फोट में इस्तेमाल होता है. इसकी जानकारी गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने दी है.

Continues below advertisement

एसपी ने बताया कि उन्हें और सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट को सूचना मिली थी कि पारसनाथ जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक छुपा कर रखा गया है. इसके बाद सूचना की पुष्टि के लिए संयुक्त टीम बनाई गई.

उन्होंने बताया कि टीम का नेतृत्व सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी कुमार ओमप्रकाश ने की, जिसके बाद गुप्त सुचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान डॉग स्क्वाड की मदद से सघन छापेमारी की गई.

डॉग स्क्वाड की मदद से छापेमारी

वहीं गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 154 बटालियन के संयुक्त मदद से नक्सलियों की मंसूबे पर पानी फिर गया. बताया गया कि पारसनाथ के पहाड़ियों में इसे लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के द्वारा पूर्व में छुपाए गए विस्फोटक सामग्री को लेकर भी सर्च अभियान जारी है. विस्फोटक छुपाने वाले नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

गिरिडीह से पंचानंद राय की रिपोर्ट