Jharkhand Police News: झारखंड की राजधानी रांची में डीजीपी अजय सिंह के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई. रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में 11 मार्च को राज्य भर से परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक वरीय पुलिस अधीक्षक और सभी जिलों के एसपी के बैठक बुलाई गई. इस बैठक का उद्देश्य जिलों में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर था. इस मीटिंग में मुख्यतः झारखंड में क्राइम कंट्रोल, साइबर अपराध पर अंकुश और संगठित गिरोह पर नकेल कसने की खुली छूट पुलिस को दे दी गई.


अपराधियों पर सख्ती के दिये निर्देश


झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस को यह छूट दी है. उन्होंने 11 मार्च को पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि किसी भी हालत में राज्य में अपराध पर लगाम रहे. साइबर क्रिमिनलों को उसकी असली जगह यानि सलाखों के पीछे डाला जाए. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस को अपने स्तर से जागरूक करने की बात कही.


उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को सरल और रोचक तरीके से बताया जाए कि कैसे इससे बचा जा सकता है. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बीते 5 वर्षों से फरार छोटे-बड़े गुंडों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के लिए कहा गया.


बता दें कि डीजीपी अजय कुमार सिंह ने झारखंड जिलों के एसपी और रेल एसपी के साथ अलग-अलग समीक्षा बैठक की. इस दौरान एसपी ने अपनी प्लानिंग डीजीपी के साथ साझा की. इसके साथ ही सीआईडी विभाग की ओर से राज्य में वारंट और कुर्की निपटारे में देरी को लेकर डीजीपी जानकारी दी गई. इसके अलावा इस बैठक में सभी जिलों के एसपी ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई कार्रवाई की पूरी डिटेल डीजीपी को दी.


ये भी पढ़ें: Jharkhand News: प्रेमी के लिए धरने पर बैठ गई प्रेमिका, डेट पर बुलाकर नहीं पहुंचा युवक, पुलिस के छूटे पसीने