Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर जिले के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर स्थित एक अपार्टमेंट तीसरी ताले के किचन में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप दिखाया और पूरे अपार्टमेंट में आग और धुआं फैल गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद लगातार बड़े-बड़े तीन ब्लास्ट हुए और लोग कुछ समझ पाते तब तक तीसरी तले के पूरे मकान में आग फैल गया, जिसमें घर में मौजूद एक महिला की जलने से मौत हो गई.


वहीं, अपार्टमेंट में सिलेंडर ​ब्लास्ट की घटना के बाद कोहराम मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. चारों तरत से चीख और पुकार की आवाजें सुनाई देने लगी. दूसरी तरफ आग और धुआं फैलने से पूरे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. कई लोगों ने छत पर जाकर जान बचाई, तो कई लोग फ्लैट से बाहर निकालने में सफल रहे. 


दमकल 3 गाड़ियों ने आग को किया काबू


स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत और अपनी जान पर खेलकर अपार्टमेंट से कई लोगों को बाहर निकाला. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. फायर टीम ने अपार्टमेंट में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू किया, जिसमें 4 से 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेल कर अपार्टमेंट में फंसे लोगों को बाहर निकाला.


लोगों ने कईयों की बचाई जान


अपार्टमेंट में सिलेंडर विस्फोट की इस घटना से आसपास के फ्लैटों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अपार्टमेंट में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन महिला को महिला के मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद जमशेदपुर एसडीओ पीयूष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बड़ी घटना हुई है और एक महिला की मौत हुई है. हालांकि, अन्य सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना में घायल हैं उनका इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर आग कैसे लगी?