Jharkhand Politics: झारखंड के गुमला (Gumla) में कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र लोहरा (Jitendra Lohra) ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि थानेदार ने उनके साथ अमानवीय कृत्य किया और उनके साथ मारपीट की. इस घटना से कांग्रेस में रोष है. वहीं, अब जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने भी इस मुद्दे को उठाया है. उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ''चंपई सोरने आप राज्य के दमदार सीएम हैं  राज्य में रक्षक ही भक्षक बनता जा रहा है. आपके रहते राज्य में इस तरह की घटना कतई बर्दाश्त नहीं है.'' 


इरफान अंसारी ने गुमला के थानेदार और एसपी को सस्पेंड करने की मांग की है. इरफान अंसारी ने घटना पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया, ''चंपई सोरेन जी, आप राज्य के दमदार CM हैं. राज्य में रक्षक ही भक्षक बनता जा रहा है आप के रहते राज्य में इस तरह की घटना कतई बर्दाश्त नहीं. झारखंड कांग्रेस मंगल लोहार के साथ जिस तरह से थानेदार ने बर्बरता पूर्वक सलूक किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. गुमला SP और थानेदार पर कठोर कार्यवाई कर को सस्पेंड किया जाए ताकि चंपाई सरकार का डर प्रशासन पर हो और इस तरह की घटना दोबारा ना हो.''


क्या है पूरा मामला
जितेंद्र लोहरा ने कहा कि उन्होंने अपने साथ हुई अमानवीयता को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. उन्होंने एसपी से लिखित शिकायक की है जिसमें लिखा है कि पुसो थाना के प्रभारी हिमांशु शेखर कुछ जवानों के साथ आए थे, सभी सादे लिबास में थे. पूछताछ के बहाने उन्हें थाने ले गए और फिर उन्हें हवालात में बंद कर लिया. इसके बाद शराब पीकर लाठी-डंडों से पिटाई की गई. लोहरा का आरोप है कि उनके भाई के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था. 


वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि लोहरा के भाई अपहरण के मामले के आरोपी हैं जिसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए थाना बुलाया था लेकिन कोई मारपीट नहीं की गई है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand News: 'बांग्लादेशी घुसपैठियों का सबसे बड़ा सरगना...', निशिकांत दुबे का आलमगीर आलम पर तीखा हमला