Nishikant Dubey on Alamgir Alam: झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का सबसे बड़ा सरगना आज जेल में है. झारखंड सरकार के सभी मंत्री जेल जाएंगे. ईडी की जांच और मेरे अलावा बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा पर रेड करने की विपक्ष मांग कर रहा है.


बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने आगे कहा, ''राज्य सरकार और पुलिस जब चाहे मेरे देवघर आवास पर रेड कर सकती है. मैं देवघर आवास में रहूं या ना रहूं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने के बाद आज भ्रष्टाचारियों का काला धन बाहर आ रहा है. 2014 के पहले ऐसा नहीं होता था.''


आलमगीर आलम को जेल


पीएमएलए की एक विशेष अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को गुरुवार (16 मई) को 6 दिनों के लिए केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने आलम के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी. आलम के वकील किशलय प्रसाद ने कहा कि मंत्री की 6 दिन की रिमांड शुक्रवार से शुरू होगी. प्रसाद ने कहा, ''आज, वह न्यायिक हिरासत में हैं.


आलमगीर आलम के वकील ने क्या कहा?


झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आलम के खिलाफ कोई विशिष्ट आरोप नहीं हैं. ईडी न तो किसी ऐसे शख्स के नाम का खुलासा किया, जिसने पैसे लिये हैं और न ही क्राइम किसने किया, इसका जिक्र है. मंत्री इसमें सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं. नकदी किसी जहांगीर के पास से बरामद हुई है और उसका आलमगीर आलम से कोई लेना-देना नहीं है. आलम को ईडी ने बुधवार को 6 घंटे की पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने मंगलवार को भी आलम से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और उनके बयान दर्ज किए थे.


आलमगीर आलम झारखंड विधानसभा में पाकुड़ सीट से विधायक है. ईडी ने 6 मई को आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम के फ्लैट पर छापा मारा था और जहांगीर के नाम पर एक फ्लैट से कुल 32.2 करोड़ रुपये बरामद किए थे. इस मामले में कुल 37.5 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी.


ये भी पढ़ें: Alamgir Alam Arrested: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर CM चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया, 'इसके बारे में...'