Amba Prasad Music Video:  झारखंड के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद  (Amba Prasad) और उनके भाई अंकित राज (Ankit Raj) सोमवार को रांची स्थित ईडी (ED) ऑफिस पहुंचे. एजेंसी ने इनके ठिकानों पर पिछले महीने छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए समन जारी किया था. इसके पहले विधायक योगेंद्र साव (Yogendra Sao) से पूछताछ की जा चुकी है.

एजेंसी के समक्ष हाजिर होने के करीब एक घंटा पहले अंबा प्रसाद ने रांची प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में खुद का एक म्यूजिक एक वीडियो लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि ईडी के समन पर वह पूछताछ में शामिल होने जा रही हैं. हमने कुछ किया ही नहीं है, इसलिए चेहरे पर शिकन नहीं है. ईडी ने 12 मार्च को जबरन वसूली, लेवी, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा करने की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था.

अपने म्यूजिक वीडियो के लिए मांगा जनता का प्यारअंबा ने 'एक्स' पर भी अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''गीत संगीत  हमारी ज़िंदगी का रस हैं. ज़िन्दगी की यही रीत है. जीवन का सुर ही संगीत है. सरहुल पर्व के पावन अवसर पर प्रकृति प्रेम पर आधारित इस गीत को मैंने अपनी आवाज दी है एवं गाने में अभिनय के माध्यम से हमारे आदिवासी संस्कृति एवं मानव के प्रकृति प्रेम को दर्शाया है. वीडियो को आप सभी अपना प्यार एवम आशीर्वाद जरूर दें.''

ईडी ने अंबा के आवास पर की थी छापेमारीईडी का दावा है कि तलाशी के दौरान 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध बालू खनन से संबंधित साक्ष्य लगे हैं. ईडी ने योगेंद्र साव, उनके परिवार के सदस्यों और उनके सहयोगियों के खिलाफ झारखंड के अलग-अलग थानों में दर्ज 15 से अधिक एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है.

छापेमारी और जांच के दौरान ईडी ने योगेंद्र साव के बेटे और उनकी करीबियों की कंपनियों हबिकान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्टभुजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अस्टभुजी सेरामिक, वी कनेक्ट इंडिया, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले हैं. 

ये भी पढ़ेंChaibasa News: लोकसभा चुनाव के दौरान नकली शराब बांटने की थी तैयारी, फैक्ट्री का भंडाफोड़