Jharkhand Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Program: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) बुधवार को गिरिडीह (Giridih) जिले से लाभार्थियों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार के महत्वाकांक्षी आउटरीच कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. इसका पहला चरण 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर और दूसरा चरण 1 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक चलेगा.  

बीते साल भी चलाया गया था कार्यक्रमइस दिसंबर में झामुमो के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस पहल का आयोजन किया जा रहा है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 'पिछले 20 साल से अटका झारखंड अब आगे बढ़ने लगा है. यह पहली बार है जब अधिकारी लाभार्थियों के घर जाकर उन्हें उनका हक दिलाने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम से बड़े पैमाने पर ग्रामीण लोगों को फायदा हुआ है. इस कार्यक्रम का पहला चरण मुख्यमंत्री द्वारा 15 नवंबर 2021 को राज्य दिवस पर शुरू किया गया था. साथ ही सरकार ने अगले दिन से पंचायत स्तर पर लाभार्थियों के लिए शिविर आयोजित करना शुरू कर दिया था.

इतने लोगों को मिला था लाभ2021 में कुल 6,867 शिविर आयोजित किए गए और कुल 35.94 लाख आवेदनों में से 35.56 लाख आवेदनों का निपटारा किया गया. वहीं एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि करीब 42,000 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. कार्यक्रम का दूसरा चरण उन लाभार्थियों को समर्पित है, जिन्हें पहले चरण में छोड़ दिया गया था. बयान में कहा गया है कि इस बार उन पंचायतों पर ध्यान दिया जाएगा जहां पहले चरण में शिविर आयोजित नहीं किए जा सके. 

इन योजनाओं का मिलेगा लाभइस कार्यक्रम का उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों को मौके पर ही संसाधित करना है. ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द लाभ मिलना शुरू हो जाए. वहीं इस कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए ग्रीन राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) और अन्य योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त होंगे. 

ये भी पढ़ें-

Lohardaga Rape: 50 साल की महिला से गैंगरेप के आरोप में पुलिस के 2 जवान गिरफ्तार, DGP ने SP से मांगी रिपोर्ट

Jharkhand में एक हफ्ते के भीतर मॉब लिंचिंग की दूसरी वारदात, बोकारो से सामने आई दिलदहला देने वाली घटना