Jharkhand Deoghar Shravani Mela 2022: सावन माह का आज पहला दिन है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ट्वीट कर राज्य के लोगों को सावन की बधाई दी है. उन्होंने भोलेनाथ से सभी के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना भी की है. इस बीच झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में श्रावणी मेला (Shravani Mela) शुरू हो चुका है. कोरोना महामारी की वजह से करीब 2 साल के बाद श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है और ये देश के सबसे बड़े मेलों में से एक है.


करीब एक महीने तक चलेगा मेला 
श्रावण मास शुरू होने के साथ कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) भी शुरू हो गई है. इसके तहत कावंड़िए बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर करी दूरी तय कर देवघर के बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) पहुंचेंगे, जो 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है. ये मेला करीब एक महीने तक चलेगा. 






बाबूलाल मरांडी ने दी शुभकामनाएं 
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी लोगों को पवित्र सावन मास के आरंभ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. 






रघुवर दास ने शुभकामनाएं
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास ने भी सावन मास प्रारंभ होने पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.






श्रद्धालुओं के लिए की गई है बेहतर व्यवस्था 
इस बीच बता दें कि, देवघर जिला प्रशासन का दावा है कि झारखंड राज्य के प्रवेश द्वार दुम्मा से लेकर बाबाधाम में पड़ने वाले पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. देवघर के उपायुक्त (जिलाधिकारी) मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 साल से श्रावणी मेला नहीं लगा था, अब भी कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है लेकिन इस बार मेले का आयोजन हो रहा है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए बाबाधाम आए और जलार्पण करें.


ये भी पढ़ें: 


Dhanbad: गार्ड-हेल्पर की नौकरियों के लिए कतार में लगे बीटेक-पीजी डिग्रीधारी युवक, 5 से 10 हजार है पगार 


Shravani Mela 2022: देवघर में श्रावणी मेले के पहले ही दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब, रास्ते में पैदल चल रहे हैं लाखों कांवड़िए