Jharkhand CM Hemant Soren Big Announcement: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि, राज्य में मैट्रिक परीक्षा में बेहतर करने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. अपने 2 दिवसीय संताल परगना दौरे पर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने गोड्डा (Godda) में आयोजित एक उदघाटन कार्यक्रम में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार मैट्रिक परीक्षा में राज्य स्तर पर फर्स्ट टॉपर छात्र-छात्राओं को 3 लाख, सेकेंड टॉपर को 2 लाख जबकि थर्ड टॉपर छात्र छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपया देकर सम्मानित करेगी.

किसानों से की ये अपीलसीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के बच्चों की हालत पर फोकस करते हुए कहा कि आज राज्य में 40 फीसदी से ज्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. सरकार तमाम योजनओं के माध्यम से कुपोषण दूर करने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा इसके उपाय के लिए अभिभावकों को भी सजक रहना पड़ेगा. उन्होंने किसानों को मजबूत बनाने के लिए सरकार के तमाम प्रयास और योजनाओं के बारे में बताया. सीएम ने कहा कि, ये योजनाएं तब सफल होंगी जब किसान मजबूत होंगे. उन्होंने किसानों से मानव जीवन को बचाने के लिए आगे आने की अपील भी की. सीएम सोरेन ने किसानों से कहा कि, ये आपके जिम्मे सौंपता हूं कि मानव जीवन की रक्षा किस प्रकार हो. 

राइस मिल खोलने में सरकार करेगी मददसीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में मेगा डेयरी के उद्घाटन के मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कहा कि राज्य में 24 राइस मिलों की स्वीकृति दी गई है. गोड्डा में भी एक राइस मिल तैयार है जिसका जल्द उद्घाटन होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, अगर कोई भी व्यक्ति राइस मिल खोलना चाहे तो सरकार न्यूनतम दर पर राइस मिल के साथ जमीन उपलब्ध कराएगी, ताकि यहां के धान से चावल बनकर गरीबों तक पहुंच सके.

फॉसिल म्यूजियम का किया उद्घाटन साहिबगंज के मंडरो स्थित फॉसिल्स म्यूजियम के उद्घाटन पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, सृष्टि में पृथ्वी का सृजन इसी झारखंड के कोल्हान से हुआ था और साहिबगंज के मंडरो में डायनासोर की गतिविधि को भी देखा गया. इस म्यूजियम को विश्व के लिए एक धरोहर के रूप में देखा जा सकता है, लोग घूमने के साथ-साथ रिचर्स करने के लिए भी यहां पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Crime News: गैंगवार और टारगेट किलिंग की लगातार वारदातों से दहल रहा जमशेदपुर, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े

JAC Jharkhand Inter Results 2022: इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, पूर्व सीएम रघुवर दास ने विद्यार्थियों को दी बधाई