Jharkhand News: झारखंड का कैबिनेट विस्तार पर झारखंड के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बड़ा बयान दिया. शुक्रवार (16 फरवरी) को उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. सभी मंत्रियों को उनका दायित्व मिल जाएगा फिर हम अपने काम को आगे बढ़ाएंगे. उपमुख्यमंत्री के पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई चर्चा नहीं है. लेकिन हम विभागों का जल्द ही बंटवारा कर देंगे. सीएम का बयान ऐसे समय में आया है जब ये चर्चा हो रही है कि बसंत सोरेन को राज्य में डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है.


अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए करेंगे काम- बन्ना गुप्ता


वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "ये सरकार पूरे पांच साल के लिए जनता ने चुनी थी. जनता को बहुत आशा और उम्मीद है. हमारे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बहुत मजबूती से काम कर रही थी. अभी हमारे नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में हम वो हर काम करेंगे, जो अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की इच्छा होती है. जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा शासन को मजबूती करेंगे."


झारखंड में कल्पना सोरेन का 'पावर', शपथ से पहले मुलाकात करने पहुंचे विधायक


हेमंत सोरेने के छोटे भाई हैं बसंत सोरेन


बता दें कि प्रमुख शिबू सोरेन के सबसे छोटे बेटे बसंत सोरेन ने सात अन्य विधायकों के साथ शुक्रवार को चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी नयी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. बसंत सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं. हेमंत कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. झारखंड के 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में जिन नए चेहरों को शामिल किया गया है, उनमें जेएमएम के चाईबासा से विधायक दीपक बिरुआ और बसंत सोरेन हैं.


हफीजुल हसन भी बने मंत्री


हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में शामिल रहे और अब चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल में भी शामिल किये गये नेताओं में जेएमएम के मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन और बेबी देवी के अलावा कांग्रेस के रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख शामिल हैं.


शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बिरसा मंडप में हुआ और इस दौरान जेएमएम नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेता और अन्य सरकारी अधिकारी मौजूद थे. इससे पहले दो फरवरी को 67 वर्षीय चंपई सोरेन ने राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली थी.


31 जनवरी को गिरफ्तार हुए थे हेमंत सोरेन


जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के 47 विधायक हैं. इनमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17 और आरजेडी का एक विधायक है.


विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 26 और ऑल झारखंड स्टुडेंट्स यूनियन पार्टी (आजसू) के तीन विधायक हैं. इनके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के एक-एक विधायक और दो निर्दलीय विधायक हैं. एक मनोनीत सदस्य भी है.