Jharkhand News: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग(Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं और चंपई सोरेन झारखंड के सीएम बन चुके हैं. टॉप पोस्ट भले ही हेमंत सोरेन के परिवार ने अपने हाथ में नहीं लिया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि 'पावर सेंटर' हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन हैं. ऐसी बातें इसलिए की जा रही हैं क्योंकि शपथ ग्रहण से पहले मंत्री बनने जा रहे विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) से मिलने उनके आवास पहुंचे. कल्पना सोरेन से जेएमएम और कांग्रेस दोनों के नेताओं ने मुलाकात की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी उनसे मिले.


कल्पना सोरेन से हाफिजुल हसन, बेबी देवी, दीपक बिरुआ और मिथिलेश ठाकुर ने मुलाकात की. कल्पना सोरेन ने मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. बता दें कि जब हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी तो माना जा रहा था कि कल्पना सोरेन को अगला सीएम बनाया जा सकता है लेकिन उनके चुनाव में तकनीकी बाधा आ रही थी. सीएम बनने के बाद उन्हें छह महीने के अंदर विधायक बनना होता है और फिलहाल किसी रिक्त सीट पर चुनाव की संभावना नहीं है. ऐसे में हेमंत सोरेन ने अपने विश्वासपात्र चंपई सोरेन को मौका दिया.  


हेमंत सोरेन के काम को आगे बढ़ाएंगे चंपई सोरेन
कल्पना सोरेन फिलहाल अपने पति हेमंत सोरेन का सोशल मीडिया हैंडल संभाल रही हैं. वह इसके माध्यम से पार्टी की बात रखती हैं और साथ ही विपक्षी बीजेपी पर भी हमलावर रहती हैं. हेमंत सोरेन भले ही जेल में हों लेकिन चंपई सोरेन ने उन्हीं के कामकाज को आगे बढ़ाने का वादा किया है. उन्होंने यह भी कहा था कि केवल नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. उधर, दो दिन पहले दुमका में एक कार्यक्रम के दौरान बसंत सोरेन, हेमंत सोरेन को याद कर रोने लगे थे. बसंत ने कहा था कि यह मंच उनके बिना अधूरा है. बसंत सोरेन को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. वहीं, जब मंत्रियों ने कल्पना सोरेन से मुलाकात की तो यह साफ हो गया कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की जगह वह ही सत्ता के केंद्र में होंगी. 


ये भी पढ़ेंJharkhand Cabinet Expansion: बसंत सोरेन, बेबी देवी और...झारखंड में ये नेता बनेंगे कैबिनेट मंत्री, सामने आई पूरी लिस्ट