Jharkhand Budget News: झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को 2,698.14 करोड़ रुपये की तीसरी अनुपूरक बजट मांग सदन में पेश की गई. राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्त वर्ष 2021-22 की कुल 2,698.14 करोड़ रुपये की तीसरी अनुपूरक बजट मांग विधानसभा के समक्ष अनुमति के लिए रखी. ये बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हुआ था जो कि 25 मार्च तक चलेगा.

25 मार्च को होगा सत्र खत्मअनुपूरक बजट मांग पर रखे गए कटौती प्रस्ताव पर सदन ने चार घंटे की बहस निर्धारित की है. विधानसभा का बजट सत्र गत 25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ था. गुरुग्राम को विधानसभा में राज्य सरकार वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेगी. 25 मार्च को गैर-सरकारी संकल्पों के साथ बजट सत्र संपन्न होगा.

विधायक ने उठाई मांगवहीं विधानसभा की कार्यवाही में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने प्रदेश में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति के गठन की मांग उठाई, जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को लेकर हम अवेयर हैं. ये मुद्दा राज्य में राजनीतिक केंद्र बिंदु भी बनता रहा है और हमारी सरकार भी इसको लेकर सीरियस है.

ये भी पढ़ें

मेडिकल विभाग में यहां निकली है 1141 पदों पर वैकेंसी, जानें कैसें करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

​क्या आप भी करना चाहते हैं ​​SSC CGL की तैयारी लेकिन नहीं जानते हैं तरीका, तो पढ़िए ये खबर