Jharkhand Acid Attack News: झारखंड के साहिबगंज जिले में बुधवार रात के समय छत पर सो रहे एक ही परिवार के लोगों पर किसी  ने तेजाब से हमला बोल दिया. इस हमले में एक नाबालिक लड़की सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. गंभीर रूप से घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायद सेंटर रेफर कर दिया. यह बीती रात ढाई बजे की बताई जा रही है. 


साहिबगंज जिले के राजमहल थाना अंतर्गत आज ढाई बजे एक बड़ी घटना घटी. शहर के अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन के समीप अर्ध निर्मित मार्केट कांप्लेक्स के छत पर सो रहे एक परिवार पर एसिड फेक कर किसी ने हमला बोल दिया. इस हमले में परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अहले सुबह करीब तीन बजे घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल हुए लोगों में फुलवानो बेवा (60), हसीन बीवी (35), आलम शेख (25) और शबनम बानो (15) अनुमंडलीय  शामिल हैं. 


इन पर हमले का शक 


साहिबगंज पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी व थाना प्रभारी गुलाम सरवर अस्पताल पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त की. पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित परिवारों के लोगों का  लिखित बयान भी दर्ज किया. पूछताछ के क्रम में पीड़ित परिवार ने कुछ लोगों पर हमले का शक जताया है. 


हालांकि, थाना में आवेदन दिए जाने के बाद ही घटना में संलिप्त लोगों की पुष्टि होगी. एसडीपीओ ने घटनास्थल पहुंचकर घटना से जुड़ी कई साक्ष्यों का जांच किए.


फॉरेंसिक टीम करेगी जांच


साहिबगंज पुलिस के मुताबिक स्थानीय पुलिस के माध्यम से घटना से जुड़ी जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच करेगी. फिंगरप्रिंट की टीम भी घटनास्थल पहुंच सकती है. साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने संवाददाताओं से कहा, 'बुधवार सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पहली नजर में यह जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है।' 


सीसीटीवी खंगालेगी पुलिस


पुलिस सूत्रों के मुताबिक  घटनास्थल के आसपास नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की भी जांच पुलिस प्रशासन की ओर से की जाएगी. पीड़ित परिवारों ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग दौड़कर फरार हुए. हालांकि, कुछ दूरी तक यह लोग भी पीछे-पीछे गए लेकिन वह लोग भागने में सफल रहे हैं. जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जाएगा.


महिला के साथ अवैध सम्बंध रखने के कारण हो रहे विरोध के चलते उत्तर प्रदेश निवासी मनीष कुमार अपने साथी के साथ मिलकर एसिड अटैक को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जिस दुकान से आरोपी ने एसिड लिया था, पुलिस वहां भी कार्रवाई कर सकती है. 


उत्तर प्रदेश का रहने वाला मनीष एक कंपनी मे काम करता था और वहीं से एसिड की बोतल ली थी. उन्होंने बताया काम करने के दौरान वह महिला से मिलने आता जाता था, जिससे उस परिवार के लोगों का मनीष का मिलना अच्छा नहीं लगता था. यह बात मनीष को नगवार गुजरी और देर रात ढाई बजे मनीष ने छत्त पर सोये हुए लोगों पर तेजाब फेंक कर फरार हो गया. इसमें दो लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर है. 


एसआईटी करेगी जांच


चारों घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. साथ ही मुआवजा के लिए डालसा की सहायता ली जा रही है. घटनास्थल पर फॉरेनसिक टीम भेजकर सेम्पल के रूप मे सबूत को इकट्ठा किए गए हैं. मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम की गठित की गई है.


क्या कहते हैं एसडीओ


राजमहल एसडीओ कपिल कुमार ने कहा कि एसिड अटैक की घटना की जांच थाना पुलिस एवं प्रशासन गंभीरतापूर्वक कर रही है. घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं की जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम एवं सीसीटीवी फुटेज का भी जांच में सहयोग प्राप्त होगा.


Bird Flu: रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अलर्ट जारी, प्रभावित इलाके में मुर्गियों की खरीद-बिक्री पर रोक