Jharkhand Ranchi Jeweler Murder: रांची (Ranchi) में सर्राफा कारोबारी राजेश कुमार पॉल उर्फ बॉबी की हत्या (Murder) पर बुधवार को शहर के कारोबारियों का गुस्सा फूट पड़ा. इस वारदात के विरोध में शहर के तमाम ज्वेलर्स ने दुकानें बंद रखीं. सैकड़ों लोगों ने इसे लेकर शहर के ओल्ड कमीश्नर कंपाउंड स्थित उनके आवास के पास धरना भी दिया. बाद में गम और गुस्से के बीच शहर के हरमू स्थित मुक्ति धाम में राजेश कुमार पॉल (Rajesh Kumar Paul) अंतिम संस्कार किया गया. अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के सामने भी लोगों ने रांची की गिरती विधि-व्यवस्था और व्यवसायियों की असुरक्षा को लेकर रोष व्यक्त किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि वो इस वारदात से आहत हैं और सरकार के अंदर भी मामला उठाएंगे. व्यवसायियों को सुरक्षा मिले, ये सुनिश्चित करायएंगे. 


SIT का हुआ गठन 
बता दें कि, मंगलवार को मेन रोड से सटे ओसीसी कंपाउंड में अरविंद ज्वेलर्स में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने प्रतिष्ठान के मालिक राजेश कुमार पॉल को गोली मार दी थी, जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा का कहना है कि अपराधियों का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी गठित की गई है.


सीएम को लेना चाहिए संज्ञान
बता दें कि, बीते 30 मई को रातू रोड के व्यस्त इलाके में रियल एस्टेट कारोबारी कमल भूषण की हत्या भी अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. आठ दिनों के अंदर 2 व्यवसायियों की हत्या के अलावा लूट-छिनतई और अपराध की बढ़ती घटनाओं पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गहरा रोष जताया है. चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री को खुद इन घटनाओं पर संज्ञान लेना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


Crime News: दोस्तों ने रेता गला, 6 महीने बाद कोमा से बाहर आया युवक तो खुली दरिंदगी की दास्तां


Jharkhand Triple Talaq: जमशेदपुर  में इस बात पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार