Jharkhand: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में नए साल की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने  के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त कार में आदित्यपुर के रहने वाले कुल 8 लोग सवार थे. 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हुई. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.


जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 5:15 बजे जमशेदपुर परिसदन गोल चक्कर के पास एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने के बाद उसके परख्चे उड़ गए. कार में सवार आठ युवकों में से पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमे से एक अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. घायल दो लोगों में से एक को परिवार वाले टाटा मुख्य अस्पताल ले गए हैं.


बाबा कुटी आश्रम के पास रहने वाले लोग थे सभी लोग


बिष्टुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह सभी लोग आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा कुटी आश्रम के पास रहने वाले लोग थे, जो टाटा इंडिगो कार में सवार थे. इतनी भयानक दुर्घटना थी कि गाड़ी का इंजन अलग हो गया. गैस कटर से काटकर लोगों को गाड़ी के बाहर निकल गया.


कार में पांच लोगों के बैठने की थी क्षमता


वहीं जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने बताया, ‘‘कार में पांच लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन इसमें आठ लोग यात्रा कर रहे थे. कार पहले डिवाइडर और फिर सड़क किनारे लगे खंभे से टकराई.’’ उन्होंने कहा कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि बाकी दो घायलों का इलाज चल रहा है. 


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: 'बीन खेवाईया की नाव है I.N.D.I.A गठबंधन... डूब जाएगी', बीजेपी विधायक ने कसा तंज