Jharkhand News: सारठ के बीजेपी विधायक रणधीर कुमार सिंह ने I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस नाव में खेवाईया नहीं है इस नाव को चलाएगा कौन? ऐसे में नाव तो कही भी डूब जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा में गाड़ी के ड्राइवर नरेन्द्र मोदी है जो गारंटी के साथ लोगों का विकास करेंगे. जबकि इंडिया गठबंधन में ड्राइवर ही नहीं है जो जनता खुद जानती है.


उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार ललन सिंह के चलते बर्बाद हुए हैं, ना घर के हैं ना घाट के. भाजपा में अब उनके लिए जगह भी नहीं है. हालांकि उन्होंने ललन सिंह को जदयू अध्यक्ष पद से हटाने को सही कदम बताया. इधर झारखंड में हेमंत सरकार को पूरी तरह फेल बताया. उन्होंने कहा कि कहा कि राज्य में सरकार के चार वर्ष पूरे होने के बाद यहां हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार जैसी घटनाएं आम रही हैं. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.


उन्होंने आगे कहा कि, राज्य के पदाधिकारी लूटने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले नववर्ष मे जनता के हित के लिए महामहिम राज्यपाल और राष्ट्रपति से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे ताकि राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बने और राज्य की जनता का विकास हो. आगामी 24 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षियों को आमंत्रण नहीं देने के सवाल पर कहा कि विपक्षीयों को राम मंदिर को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी तुष्टिकरण की राजनीति करते है. जिन्हें बोलने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शुरु से मुस्लिम वोट बैंक के खातिर बहुसंख्यक हिन्दुओं पर आघात करने का काम किया है. 


कांग्रेस को जाना नहीं है इसलिए ऐसा कह रही है. वहीं सपा को लेकर कहा कि सपा ने कार सेवक हिन्दुओ पर गोली चलाकर मारने का काम किया है. आज उनके पुत्र अखिलेश यादव किस मुंह से कह रहे है राम मंदिर को लेकर, ऐसे लोगों को वहां जाना नहीं चाहिए उनका जाने का कोई नैतिक अधिकार भी नहीं है, जिन्होंने एक विशेष जाति को खुश करने के लिए बहुसंख्यक हिन्दुओ का दिल दुखाया है.


ये भी पढ़ें: 'चरित्रहीन की पूजा नहीं होती', फतेह बहादुर सिंह के बयान पर RJD चुप, विजय सिन्हा बोले- 'अंत का समय आ गया'