Jharkhand: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है. इस निलामी में झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) के रहने वाले क्रिकेटर कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) को भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद कुशाग्र के परिजनों में खुशी का माहौल है. जहां एक तरफ क्रिकेटर कुमार कुशाग्र के सफल भविष्य के लिए उनकी मां दयावती देवी ने मंदिरों में पूजा अर्चना की तो वहीं पिता शशिकांत ने अपने कार्यालय से छुट्टी ले ली थी. परिवार के अन्य सदस्य भी स्कूल से छुट्टी लेकर टीवी के सामने बैठ गए थे.


जमशेदपुर के कदम के रामनगर रोड नंबर 7 निवासी क्रिकेटर कुमार कुशाग्र के परिजनों को जैसे ही यह जानकारी मिली कि उसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, उसके बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. परिवार खुशी से एक-दूसरे को बधाई देने लगे. आस-पास के लोगों में क्रिकेटर कुशाग्र के परिजनों ने मिठाई बांटकर अपने खुशी का इजहार किया और अपने बेटे की अच्छे भविष्य के लिए कामना की. इतना ही नहीं बेटे के अच्छे भविष्य के लिए पिता ने आजीवन आस्था का महापर्व छठ व्रत को भी करने का निश्चय लिया है.


कुमार कुशाग्र की मां कर रहीं ये प्रार्थना


वहीं क्रिकेटर कुमार कुशाग्र की मां बेटे की कामयाबी से फूले नहीं समा रही हैं. अपने बेटे की अच्छे भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही है कि वो क्रिकेट में अपना नाम रोशन करे. साथ ही जैसे ही यह जानकारी मिली कुमार कुशाग्र को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने बड़ी बोली लगाकर खरीद लिया है, उसके बाद आस-पास के रहने वाले लोग भी उसके घर पहुंचे और उनके माता-पिता को उसके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.


ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: झारखंड का पहला आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज दिखाएगा आईपीएल में जलवा, GT ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा