Jamshedpur News: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने एक बार फिर से मानवता का परिचय देते हुए सड़क हादसे में घायल एक शख्स की मदद की. रविवार को वह अपने किसी काम से पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले के बहरागोड़ा प्रखंड जा रहे थे. रास्ते में एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति सड़क पर दिखा, जिसे खुद बन्ना गुप्ता ने अपने हाथों से सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर पुलिस जिप्सी में डलवाकर तत्काल एमजीएम अस्पताल भिजवाया.


साथ ही साथ बन्ना गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल में अपने जिस कार्यकर्ता को देख-रेख के लिए वहां पर बैठाया है, उस राजेश बहादुर को सूचना दे दी कि सारी व्यवस्था करके रखें. राजेश बहादुर ने बताया कि हमने ऑपरेशन थिएटर से लेकर इमरजेंसी की सभी व्यवस्था करवा दी थी. डॉक्टर भी एकदम तैयार थे. दुर्भाग्यवश उस व्यक्ति को बचाया न जा सका. डॉक्टर ने तमाम कोशिश की.


बन्ना गुप्ता पहले भी कर चुके हैं घायल की मदद


बाद में उसके पर्स पर जो ड्राइविंग लाइसेंस मिला, उसमें उसका नाम प्रवीर कुमार कार लिखा हुआ था और उसके मोबाइल में जो नंबर थे, उस पर संपर्क किया गया, तो वह मोबाइल उस वक्त व्यस्त बताया गया. हमारी कोशिश है कि उनके परिजनों को तत्काल सूचित करें. अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है. इससे पहले भी बन्ना गुप्ता ने एक घायल पड़े व्यक्ति को रिम्स रेफर कराया था और वहां भी पूरी व्यवस्था तत्काल करने का निर्देश उन्होंने खुद रिम्स के डायरेक्टर को दिया था. इस तरह बन्ना गुप्ता का एक सामाजिक चेहरा उभर कर सामने आया है. फिलहाल बन्ना गुप्ता की ओर से घायल की इस तरह मदद की जाने की हर तरफ तारीफ हो रही है और साथ ही सुर्खियां बन रही हैं.


ये भी पढ़ें- Jharkhand: हजारीबाग में बजरंग दल कार्यकर्ताओं से भरी बस पर पथराव के बाद तनाव, महिला समेत 10 घायल