Gautam Adani Meets CM Hemant Soren: देश के जाने माने उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार (28 मार्च) को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के दफ्तर की तरफ से इसको लेकर जानकारी दी गई.

गौतम अडानी शुक्रवार (28 मार्च) की शाम रांची में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की. अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी और सीएम हेमंत सोरेन के साथ सीएमओ में ये औपचारिक मुलाकात हुई.

 

गोड्डा में लगाया प्लांटसीएमओ के बयान में कहा गया कि दोनों की मुलाकात के दौरान झारखंड में निवेश से जुड़े कई विषयों पर चर्चा हुई. पिछले साल नवंबर में झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद गौतम अडानी की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यह पहली मुलाकात थी. अडानी ग्रुप ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति के लिए गोड्डा में 1,600 मेगावाट का बिजली प्लांट स्थापित किया है.

इन राज्यों में हैं थर्मल पावर प्लांट्सबता दें कि अडानी ग्रुप की कंपनी अदानी पावर, देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है. इसकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 15,250 मेगावाट है. कंपनी के थर्मल पावर प्लांट्स गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में हैं. इसके अलावा कंपनी के पास गुजरात में 40 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट भी है. वहीं कुल मिलाकर गौतम अडानी की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में झारखंड में निवेश आएगा.

ये भी पढ़ें

'झारखंड में राष्ट्रपति शासन...', BJP नेता के बाद रांची में व्यापारी की हत्या के बाद चंपाई सोरेन की मांग