Jharkhand: झारखंड के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने निजी कारणों का हवाला देते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पिछले कई दिनों से सरफराज अहमद के इस्तीफे देने की खबर आ रही थी. विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने अहमद का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.


सरफराज अहमद के इस्तीफे पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा है, "उन्होंने अपना इस्तीफा मुझे सौंप दिया है. मैंने विधानसभा सचिवालय को सूचित कर दिया है और संबंधित विभागों को भी सूचित कर दिया जाएगा. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है."


निशिकांत दुबे ने सीएम पर साधा निशाना


इसके लेकर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "झारखंड के गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा दिया, इस्तीफा स्वीकार हुआ. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, झारखंड की अगली मुख्यमंत्री उनकी पत्नी कल्पना सोरेन होंगी. नया साल सोरेन परिवार के लिए कष्टदायक."



पहले कांग्रेस में थे सरफराज अहमद


बता दें कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन में सीटों के बंटवारे में गांडेय विधानसभासीट झामुमो के खाते में आई थी. उस समय सरफराज अहमद कांग्रेस में थे. बाद में उन्होंने झामुमो का दामन थाम लिया था. झामुमो ने उन्हें गांडेय से उम्मीदवार बनाया. चुनाव में सरफराज अहमद को जीत मिली थी.


गिरिडीह लोकसभा सीट से रह चुके हैं सांसद


सरफराज अहमद पिछले लगभग 50 सालों से राजनीति में हैं और कांग्रेस में रहते हुए पदों पर सेवा दे चुके हैं. अहमद  अविभाजित बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और गिरिडीह लोकसभा से सांसद भी रह चुके हैं. यहां नहीं सरफराज अहमद के पिता डॉक्टर इम्तियाज अहमद भी गिरिडीह से सांसद रह चुके हैं. फिलहाल लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सरफराज अहमद के इस्तीफा के बाद कई अटकलें लगाई जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि उनकी कांग्रेस में उनकी वापसी हो सकती है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: जमशेदपुर में नए साल की सुबह दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई कार, 6 लोगों की मौत