Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले में एक स्पेनिश महिला से सामूहिक गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रविवार को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा है. स्पेनिश महिला के साथ कुरुमाहाट में शुक्रवार को कथित तौर पर सामूहिक गैंगरेप किया गया था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की राजधानी रांची से लगभग 300 किलोमीटर दूर हंसडीहा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्पेनिश महिला अपने पति के साथ एक तंबू में रात बिता रही थी. इस दौरान आरोपी वहां पहुंचे और उन्होंने महिला से गैंगरेप किया.


पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित के शिकायत पर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया गया है. एक प्रेस को संबोधित करते हुए सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया और इसमें रेप की पुष्टि हुई है.


7 आरोपियों में 3 की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने आगे बताया कि कथित तौर पर अपराध में शामिल सात लोगों में से 3 को जेल भेज दिया गया है और अन्य चार को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. अन्य चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है. उन्होंने कहा, उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. खेरवार ने कहा, पुलिस नई दिल्ली में स्पेन के दूतावास के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि उन्हें घटनाक्रम के बारे में सूचित किया जा रहा है.


‘झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति उजागर हुई’
वहीं जब पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार से पूछा गया कि स्पेनिश दंपत्ति झारखंड कब छोड़ेंगे, तो उन्होंने ने कहा, कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं. हम आपको इसके बारे में बाद में बताएंगे. लगभग 28 वर्षीय महिला और उसका 64 वर्षीय पति दो मोटरसाइकिलों पर बांग्लादेश से दुमका पहुंचे और बिहार के रास्ते नेपाल जा रहे थे. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने भी पीड़िता से मुलाकात की. उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इससे झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति उजागर हो गई है. उन्होंने कहा कि अपराध में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए.


यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाली गीता कोड़ा को मिला टिकट, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव