Continues below advertisement

झारखंड का धनबाद शहर शनिवार (27 सितंबर) सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक कंपनी के प्रोजेक्ट ऑफिसर गोपाल रेड्डी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गोपाल रेड्डी को गोली लगी और उन्हें आनन फानन में धनबाद स्थित अशर्फी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट ऑफिसर गोपाल रेड्डी नवरात्र को लेकर ऑफिसर जाने से पहले मुनीडीह काली मंदिर दर्शन के लिए गए थे. मंदिर से निकलते ही जैसे उनकी कार आगे बढ़ी अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. घटना मुनीडीह थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल रोड स्थित काली मंदिर के पास की बताई जा रही है.

Continues below advertisement

काली मंदिर के पास चार रास्ते

मुनीडीह काली मंदिर के पास चार रास्ते हैं. घटना के बाद अपराधी किस तरफ फरार हुआ, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पा रही है. सुबह का वक्त होने के कारण लोग भी काफी कम थे. बताया जाता है कि हाल के दिनों में ही गोपाल रेड्डी ने एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में इंदू आउटसोर्सिंग में योगदान दिया है.

पूरे इलाके में फैल गई है सनसनी

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. दुर्गा पूजा को लेकर जहां लोगों में उत्साह है वहीं दिन दहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस जहां अपराधियों की धरपकड़ के लिए तलाश में जुट गई है तो वहीं आम लोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी - नौशाद आलम, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर

दिन दहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना पर धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि सुबह 9:30 के करीब यह घटना हुई है. फिलहाल प्रोजेक्ट ऑफिसर गोपाल रेड्डी का इलाज चल रहा है. इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.