Dhanbad News: धनबाद (Dhanbad) के बीसीसीएल (Bharat Coking Coal) के घनुडीह कोलयरी स्थित स्टॉक यार्ड में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी की चंद मिनटों में उसने विकराल रूप ले लिया. आग कि लपटें 40 से 50 फिट ऊपर तक उठ रही थी. जब तक फायर ब्रिगेड कि गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक लाखों रुपये के टायर और स्क्रैप जलकर खाक हो चुके थे. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कि टीम ने आग पर काबू पाया.
आग लगने के बाद ऊंची-ऊंची लपटों और धुएं के गुबार से लोगों में दहशत फैल गई. धुंआ दूर-दूर तक फैलता जा रहा था, जिससे आस पास रहने वाले लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में वैसे ही लोगों का जीना दुर्भर हो गया है, ऊपर से ये आग और धुआं उनके लिए बड़ी मुसीबत लेकर आया है. स्थानीय लोगों कि मानें तो हाल के सालें में इस क्षेत्र में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ गया है.
चिंगारी बनी भीषण आगकंपनियां माइंस से कोयला निकालने के चक्कर में तमाम सरकारी मानकों का उलंघन कर रही हैं. यहां तक कि आस-पास लगे पेड़ पौधों को भी नष्ट कर दिया गया है. इससे यहां के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं यहां काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि स्टॉक यार्ड के पास किसी बच्चे ने कचड़े में आग लगा दी थी. इसके बाद देखते ही देखते चिंगारी स्टॉक यार्ड तक फैल गई और आग ने भीषण रूप ले लिया. वहीं लोगों ने बताया कि स्टॉक यार्ड में रखे टायर, मशीन और उससे जुड़े कलपुर्जे भी जल गए.
बता दें आए दिन बीसीसीएल कोयला कंपनी के खदानों में इस तरह के हादसे होते रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां सुरक्षा के लिहाज से कोई ठोस पहल नहीं कि गई है. इस कारण यहां ऐसे ही आए दिन सरकारी संपति का नुकसान होता जा रहा है. गौरतलब है कि बीसीसीएल कि अधिकतर कोयला खदानों से भूमिगत आग धधक रही है. बताया जाता है कि यहां लगभग सौ सालों से भूमिगत आग धधक रही है, जिस पर आज तक काबू नहीं पाया जा सका.
Jharkhand: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कर दी ये भविष्यवाणी, विपक्षी एकता भी बोले