Coronavirus Cases in Jharkhand:  झारखंड (Jharkhand) के पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले के चार बालिका आवासीय विद्यालयों की 148 छात्राएं कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाई गयी हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 69 छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya) की छात्राओं की कोविड-19 जांच कराई गई.


जमशेदपुर में 55 मामले सामने आए
उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने जिले के डुमरिया (Dumariya), पोटका (Potka) और जमशेदपुर (Jamshedpur) तहसीलों के बाकी तीन केजीबीवी में छात्राओं की कोविड जांच की, जिसमें 79 और छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंगलवार को केजीबीवी डुमरिया में कोविड-19 के 14 मामले, पोटका में 10 और जमशेदपुर में 55 मामले सामने आए.


सभी छात्राओं को आइसोलेशन में भेजा गया
इसके बाद कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के तहत सभी छात्राओं को आइसोलेशन में भेजा गया. साथ ही पूरे स्कलों को पूरी तरह से सेनटाइज भी कराया गया. इसके बाद सीवील सर्जन से सभी अवासीय स्कूलों के वार्डन के साथ- साथ टिचिंग और नॉन टिचिंग स्टाफ के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने कोविड- 19 की गाइडलाइन के पालन  करने का आदेश दिया, ताकि कोरोना के प्रसार को बढ़ने से रोका जा सके.


डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थय आधिकारियों को  दिए निर्देश
वहीं डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थय आधिकारियों को आदेश जारी किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वो इसके प्रसार को रोकने के लिए बस स्टैंडों, कॉलेजों और रेलवे स्टेशनों पर कोरोना की जांच करें. बता दें इन दिनों एक बार फिर देश में कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी देखी जा रही है.


Jharkhand: अनाज की एक-एक खाली बोरी का CM सोरेन ने मांगा हिसाब, जारी हुआ टॉप प्रायोरिटी लेटर