Jharkhand Covid-19 Cases:  देश भर में बढ़ते ओमिक्रोन के मामले जहां एक ओर देश की चिंता बढ़ा रहें हैं, तो वहीं झारखंड के लिए अब भी ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना के मामले परेशानी का सबब बनते हुए नज़र आने लगे हैं. करीब 58 दिनों के बाद राज्य में एक्टिव केस दोहरे अंकों में दर्ज़ किए जाने से राज्य में कोरोना के मामलों को लेकर शंका-संभावनाओं का दौर शुरू हो गया है.


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में एक दिन में कोरोना संक्रमितों के 51 नए मालों की पुष्टि हुई. एक साथ इतने मरीजों के आने से पूरे प्रदेश के लोगों में इसको लेकर भय और चिंता साफ देखी जा सकती थी. इन मामलों में 25 केस रांची में तो अन्य मामले अलग-अलग जगहों पर दर्ज़ किए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना के आंकड़े 236 पहुंच चुके हैं. प्रदेश के सभी शहरों में रांची में कुल 102 मामलों के साथ सभी शहरों में शीर्ष पर है.


कोरोना के इन नए मामलों में से अधिकांश मामले ऐसे हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री रही है. नए मरीज़ जिनकी टेस्ट रेपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है, उन में से ज्यादातर तादाद उन लोगों की है जिनके सैंपल रांची और हटिया स्टेशन से लिये गये थे. जिसके बाद यह साफ हो चुका है कि हाल में पॉज़िटिव पाए गए मरीज़ों की ट्रैवल हिस्ट्री है. इसको लेकर प्रशासन का कहना है कि उनकी तरफ से ट्रेसिंग पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है, साथ ही ऐसे लोगों पर नज़र रखी जा रही. 


हालंकि, ओमिक्रोन के संभावित खतरे और कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर आशंका यह जताई जा रही थी कि, क्रिसमस के मौके पर पूरे प्रदेश को कड़ी पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन सरकार के जरिये से अभी तक इस तरह के कोई भी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गये हैं. हालांकि, दिसंबर महीने के शुरुआती दिनों में ओमिक्रोन के देश भर में बढ़ते मामलों को देख कर सरकार ने कई निर्देश जारी किये थे. जिनके अनुपालन करवाने की जिम्मेदारी हर जिला उपायुक्त को सौंपी गई है.


बता दें कि अभी तक झारखंड अभी भी उन राज्यों में शामिल है, जहाँ अब तक ओमिक्रोन का कोई भी मामला दर्ज़ नहीं किया गया है. लेकिन, झारखंड से सटे दो राज्य पश्चिम बंगाल में ओमिक्रोन के तीन, वहीं ओडिशा में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या चार है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने इस पर कड़ी नज़र रखने और कोरोना की चैन को तोड़ने के उद्देश्य से सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया है. 


यह भी पढ़ें: 


Jharkhand Weather Update: आज राहत, लेकिन आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी, नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड में होगा


Omicron in India: देश में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच कई राज्यों में पाबंदियां, यूपी में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू