Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) में बीएसएफ (BSF) का 59वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल हुए हैं. इस दौरान अमित शाह ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले बीएसएफ कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस परेड की सलामी ली. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मैं बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर सभी जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं, पूरे देश को सैनिक पर गर्व है.


केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि बीएसएफ के लाखों सीमा प्रहरियों ने अपने जीवन का स्वर्णकाल 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के रेगिस्तान में, कहीं हरामी नाला की दलदलों में तो कहीं सुंदरनगर के जल में बिताया है. परिवार से दूर रह कर दुर्गम सीमाओं की सुरक्षा जिस तरह से बीएसएफ ने सुनिश्चित की है. पूरा देश बीएसएफ के जवानों को सलाम करता है और नाज करता है.



‘बीएसएफ ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया’


वहीं बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बीडीएफ डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि सीमा पार से गोलीबारी की हालिया घटनाओं में, बीएसएफ ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बीएसएफ ने हथियारबंद घुसपैठियों को भी मार गिराया. पिछले एक साल में, बीएसएफ ने पाकिस्तान से आ रहे 90 ड्रोनों को मार गिराया और 1000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. भारत-बांग्लादेश सीमा पर पिछले एक साल में 20 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया गया. 150 किलोग्राम से अधिक सोना भी बरामद किया गया.


शाह ने ट्वीट के माध्यम से भी दी बधाई


बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर जवानों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "मैं बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर बल के सभी सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं. देश को बीएसएफ पर गर्व है जो अपनी बहादुरी से हमारे देश की सीमाओं को अभेद्य रखता है. मैं बीएसएफ के वीर शहीदों को सलाम करता हूं, देश आपके बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा."


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?


दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "सीमा सुरक्षा बल के महिला और पुरुष कर्मियों को हमारा सलाम और आभार, जो रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा करने के 58 साल पूरे होने का जश्न मनाता है. एक राष्ट्र के रूप में, हम आपके अदम्य साहस, प्रेरक बलिदान, धैर्य, दृढ़ संकल्प और वीरता पर हमेशा ऋणी और बेहद गर्व महसूस करते हैं." गौरतलब है कि सीमा बल का सबसे पुराना प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग के मेरू में स्थित है, जहां पहली बार समारोह आयोजित किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Jharkhand Paper Leak Law: झारखंड में पेपर लीक पर उम्र कैद और 10 करोड़ तक जुर्माना, नए कानून को राज्यपाल ने दी मंजूरी


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply