Jharkhand News: झारखंड के रांची (Ranchi) में बीजेपी (BJP) नेताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, शनिवार को बीजेपी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि, 'जो मुख्यमंत्री लोगों को बिजली-पानी नहीं दे सकता, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. राजधानी में बिजली की घोर किल्लत है. प्रचंड गर्मी में न बिजली मिल रही है, न ही पीने का पानी उपलब्ध है. आम नागरिक बेहाल हैं.'

महानगर बीजेपी अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को जिला स्कूल मैदान से कचहरी चौक तक त्राहिमाम यात्रा निकाली गई. पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढिबरी, डेगची, घड़ा और मोमबती लेकर प्रदर्शन किया. नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम चुनाव को लटकाना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोची-समझी चाल है. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि बिजली के अभाव में अब आम नागरिक ढिबरी और मोमबत्ती जलाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

ये लोग रहे मौजूदविधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि पार्षदों के रहने से विधायकों पर बोझ कम था. हम विकास की बड़ी योजनाओं पर फोकस कर पाते थे, पर अब छोटी-छोटी जरूरतों के लिए लोग विधायकों के पास आने लगे हैं. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय, सुबोध सिंह गुड्डू, रामकुमार पाहन, प्रदीप सिन्हा, संजीव विजयवर्गीय, बसंत दास, अरुण झा, नीरज सिंह, बलराम सिंह, जितेंद्र सिंह पटेल, रोशनी खलखो, सुवेश पांडेय, संतोष मिश्रा, उमेश यादव, कुमार उत्कर्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे.

क्या है बीजेपी की पांच मांगें?

  • राजधानी के सभी वार्ड में 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.
  • खराब चापानल और खराब पड़े बोरिंग की मरम्मत हो.
  • सभी नालियों की सफाई बरसात आने से पूर्व सुनिश्चित की जाए, ताकि जल जमाव की समस्या न हो. 
  • रांची नगर निगम का चुनाव अविलंब कराया जाए, जिससे हर वार्ड के लोगों को अपनी समस्याएं दूर कराने के लिए प्रतिनिधि मिले.
  • पूरे शहर की जर्जर हो चुकीं सड़कों और नालियों का निर्माण और मरम्मत कराई जाए.

यह भी पढ़ें: New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर झारखंड में बढ़ी सियासी तकरार, JMM-कांग्रेस ने BJP को लेकर कह दी बड़ी बात