Nishikant Dubey Anniversary: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हमले से 10 दिन पहले कड़ी सुरक्षा में शादी की 25वीं सालगिरह मनाई. इसमें कई दलों के नेता शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सवाल पूछा जा रहा है कि क्या सिर्फ वीआईपी के लिए सुरक्षा थी? कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने एक्स पर इंडियन एक्सप्रेस की खबर शेयर करते हुए लिखा, ''मोदी सरकार का मानना है की पहलगाम में सुरक्षा में चूक हुई- लगता है तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के कश्मीर में मनाई गई शादी की 25वीं सालगिरह पर लगा रखा था - ताकि भाजपा के VVIP नेताओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. अखबार की ख़बर तो यही बता रही है.''
निशिकांत दुबे ने डिलीट किया X पोस्टइस बीच निशिकांत दुबे ने सफाई दी, लेकिन उन्होंने फिर एक्स पोस्ट डिलीट कर दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा था, ''जनता के जानकारी के लिए पहलगाम हादसे के समय कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल के नेतृत्व में PAC की संसदीय कमेटी 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक गुलमर्ग और श्रीनगर में पूरी सुरक्षा के साथ भ्रमण कर रही थी, मैं भी PAC का सदस्य हूं.''
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से निशिकांत दुबे लगातार बयान दे रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को एक्स पर लिखा, ''56 इंच के चौड़े सीने के साथ माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को मैंने आज बिहार में शिव तांडव की मुद्रा में देखा, अब पाकिस्तान के टुकड़े होंगे, मानकर चलिए अलग बलूचिस्तान भी बनेगा, सीमांत गांधी जी के सपनों का पख़्तूनिस्तान भी बनेगा, सिंध तो मुहाजिर के कारण अलग है ही. बर्बाद पाकिस्तान नेस्तनाबूद दिखेगा.''
कलमा सीखने की बात की
निशिकांत दुबे ने गुरुवार (24 अप्रैल) को लिखा, “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु...आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरुरत पड़े.''
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.