Alamgir Alam PS News: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकरी जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी को छापेमारी के दौरान 33 करोड़  से ज्यादा रुपए की नकदी बरामद हुई है. इसको लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार मंत्री आलमगीर आलम और प्रदेश सरकार को घेरा जा रहा है. बीजेपी की तरफ से दावा किया गया है कि जिस नौकर की गिरफ्तारी हुई है वो मंत्री का रिश्तेदार है.


इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ये घटना राज्य में भ्रष्टाचार का एक बड़ा उदाहरण है. इन दिनों यहां जो सरकार काम कर रही है उनके पदाधिकारी के पास से नकद रुपए मिल रहे है, जिसके यहां से रुपया बरामद हुआ है वो नौकर नहीं बल्कि मंत्री का रिश्तेदार है.


अर्जुन मुंडा ने कहा कि लोग बता रहे हैं कि वो वहां पर कभी-कभी बैग लेकर आते थे और रखकर चले जाते थे. राहुल गांधी को आलमगीर आलम को बुलाकर पुरुस्कृत करना चाहिए था कि आपने बहुत अच्छा काम किया कि आपके चपरासी के यहां से 33 करोड़ से ज्यादा रुपया बरामद हुआ है.


‘कांग्रेस ने भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया’
वहीं जब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से पूछा गया कि भ्रष्टाचार की वजह क्या है. इसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और कांग्रेस ने खुद भ्रष्टाचार में डूब करके इस देश को लूटा है. 


बता दें कि ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया. वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 6 मई को मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकरी जहांगीर आलम के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand: BIT सिंदरी में दो छात्र हॉस्टल से निष्काषित, लगे थे ये आरोप, जानें- पूरा मामला?