Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात तक चली बैठक में ये तय हो गया है कि आजसू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

माना जा रहा है कि आजसू को 11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का मौका मिलेगा. हालांकि, ये कौन सी सीटें हो सकती हैं, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है. अगले एक-दो दिन में आधिकारिक रूप से सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी. 

2019 में बीजेपी-आजसू ने अलग-अलग लड़ा था चुनावबता दें कि 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और आजसू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. क्योंकि दोनों के बीच सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. तब अकेले आजसू ने 52 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. जिसका नुकसान दोनों पार्टियों को ही भुगतना पड़ा था. जिसकी वजह से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरकार बनाई और बीजेपी को विपक्ष की भूमिका निभानी पड़ी.

2019 के चुनावों से सीख लेते हुए दोनों पार्टियों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया, जिसका फायदा भी दोनों पार्टियों को मिला. बीजेपी ने झारखंड की 13 लोकसभा सीटों पर और आजसू ने एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा था. जिसमें से बीजेपी ने आठ और आजसू ने एक सीट पर जीत दर्ज की. 

सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही बीजेपीअभी वर्तमान में झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है कांग्रेस और राजद उनके सहयोगी दल है. ऐसे में सोरेन सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. झारखंड में सरकार बनाने के लिए बीजेपी के कई केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश में सभाएं करनी भी शुरू कर दी है. वो लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोल रहे है. बीजेपी आदिवासियों की सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में भाकपा माओवादी को झटका, 10 लाख का इनामी नक्सली मुख्यधारा में शामिल