झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. बता दें कि खिजुरी मोड़ से केंदुआ होते हुए थंबाचक तक 8 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के 72 घंटे में ही सड़क उखड़ना शुरू हो गया.

Continues below advertisement

वहीं भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भी ग्रामीणों के आक्रोश के बाद संबंधित विभाग पर अपना गुस्सा निकाला. पूर्व विधायक लिहाजा घटिया सड़क निर्माण को देखकर संबंधित पदाधिकारियों पर जमकर बरसे. इस दौरान योजना स्थल से कॉल करके सहायक अभियंता सुरेश पासवान को जांच कर घटिया सड़क निर्माण को बेहतर करने का हिदायत दिया.

खराब सड़क निर्माण पर बरसे पूर्व विधायक

जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक ने कहा कि अगर जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही नहीं सुधरता है तो पूरी सड़क को जेसीबी से उखाड़ दिया जाएगा. इसके अलावा सहायक अभियंता से कॉल कर दिखाया कि हालात कैसे है, पीचिंग जो किया गया है वो हाथ से ही आसानी से उखड़ जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि 72 घंटे के अंदर यदि विभागीय पदाधिकारियों द्वारा घटिया निर्माण सड़क की जांच नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री से अवगत करवा कर कारवाई करवाएंगे.

Continues below advertisement

सड़क निर्माण कार्य में किया जा रही महिलाओं का शोषण

उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व कुडियामो के पास ठेकेदार द्वारा 35 mm के जगह पर कहीं 10 mm तो कहीं 1 इंच ढलाई किया जा रहा था. जिसका पुरजोर ग्रामीणों ने विरोध किया था. फिर भी ठिकेदार द्वारा जल्दबाजी में एक दिन में ही पीचिंग ढलाई करके अपने कार्य को जैसे तैसे कार्य को पूरा करके निकल गया. वही सड़क निर्माण कार्य में आदिवासी महिलाओं को भी शोषण किया जा रहा है. सप्ताह दिन की मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों ने भी पुरजोर विरोध की और नाराजगी जताई थी, लेकिन समाजसेवी की सहयोग से मजदूर लोगों को मजदूरी मिली थीं.

वही महिलाएं मजदूर लोगों ने कहा कि ठिकेदार द्वारा मजदूरों को प्रति दिन कार्य करने के हिसाब से मजदूर दर मात्र 300 रुपए मिल रहा है. लेकिन झारखंड में सरकारी दर के अनुसार मजदूर को लगभग 500 रुपए मिलना चाहिए. वहीं इस घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

ये भी पढ़िए- पटना: RJD की महिला नेताओं का मार्च, उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति के बयान के खिलाफ प्रदर्शन