Babulal Marandi Target Congress: झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बेटे और मंत्री प्रियंक खरगे (Priyank Kharge) के गौ-हत्या पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस को निशाने पर लिया है. बाबूलाल मरांड़ी ने कहा "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और मंत्री प्रियंक खरगे पुलिस से "गौ रक्षकों को लात मारने - जेल में डालने की बात कर रहे हैं". 


इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक सरकार के एक मंत्री ने पिछले दिनों गौ हत्या का समर्थन किया था. सनातन आस्था पर हमला करने वाली कांग्रेस ने धर्मांतरण विरोधी कानून को भी वापस ले लिया है. बाबूलाल मरांड़ी ने कहा कि नफरत का मॉल खड़ा करने वाले बेनकाब हो रहे हैं. दरअसल  बीजेपी ने कांग्रेस नेता का एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि अवैध गोहत्या का विरोध करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए प्रियांक खरगे पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं.


. @INCIndia अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और मंत्री प्रियंक खड़गे पुलिस से "गौ रक्षकों को लात मारने - जेल में डालने की बात कर रहे हैं।

कर्नाटक सरकार के एक मंत्री ने पिछले दिनों गौ हत्या का समर्थन किया था।सनातन आस्था पर हमला करने वाली कांग्रेस ने धर्मांतरण विरोधी कानून को भी… pic.twitter.com/lZyCUltrYF


— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 26, 2023


प्रियांक खड़गे ने भी बीजेपी पर किया पलटवार
इसके बाद प्रियांक खड़गे ने भी बीजेपी पर पलटवार किया. प्रियांक खड़गे ने पलटवार करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा "डियर बीजेपी कर्नाटक, अब आपकी उस एजेंसी को बर्खास्त करने का वक्त आ गया जो पार्टी का ट्विटर हैंडल संभाल रही है. साफ है कि वे कन्नड़ नहीं समझते, संविधान को समझना तो दूर की बात है.'' 





इसी के साथ उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''क्या बीजेपी सुझाव दे रही है कि गौरक्षकता कानूनी है और किसी भी प्रकार के निगरानी रखने वालों को कानून तोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए? कोशिश करके देख लो दोस्तों, कर्नाटक सरकार आपको संविधान की ताकत दिखाएगी.''


Jharkhand Politics: स्पीकर रवींद्रनाथ महतो का राज्यपाल पर निशाना, बोले- 'राजभवन कर रहा बीजेपी के इशारे पर काम'