ABP Cvoter Survey for Jharkhand Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल देखी गई. हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री रहते कथित जमीन घोटाले के आरोप में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली और फ्लोर टेस्ट में खुद को साबित करने में कामयाब रहे.


अब लोकसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है और फिर से प्रदेश में राजनीतिक दल जीत की कोशिशों में जुट गए हैं. इसी बीच झारखंड की जनता के मन में यह सवाल जरूर होगा कि इस बार प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर किसको जीत मिलेगी?


ऐसे में जनता के मन को टटोलने के लिए ही एबीपी सी-वोटर ने एक सर्वे किया, जिसमें लोगों की राय जानी गई. एबीपी सी-वोटर ने जो सर्वे किया है, उसके आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं. सर्वे के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 14 में से कुल 12 सीटें मिल सकती हैं. वहीं. इंडिया अलायंस के खाते में 2 ही सीट जा सकती हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 12 और एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर जेएमएम ने जीत हासिल की थी.


स्रोत- सी वोटर
झारखंड में कुल लोकसभा सीटें- 14
NDA- 12 सीटें
INDIA- 2 सीटें
OTHERS- 0 सीटें


NDA को सबसे ज्यादा वोट शेयर


बात करें अगर वोट शेयर की तो बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए को 52 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. वहीं, एबीपी सी-वोटर सर्वे में पाया गया है कि इंडिया गठबंधन को 35 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. अन्य के खाते में भी 13 फीसदी वोट जा सकते हैं.


स्रोत- सी वोटर
NDA- 52 फीसदी
INDIA- 35 फीसदी
OTHERS- 13 फीसदी 


डिस्क्लेमर: लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस यशवंत सिन्हा को बना सकती है उम्मीदवार, BJP के टिकट पर लगातार 2 बार सांसद रहे हैं उनके बेटे