Amit Shah At Baba Baidyanath Dham: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और नैनो यूरिया कारखाने की नींव रखी. देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि शाह देवघर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे बाबा वैद्यनाथ का दर्शन पूजन करने सपरिवार पहुंचे और मंदिर में विशेष पूजा की. बाद में उन्होंने एक भव्य कार्यक्रम में नैनो यूरिया कारखाने की नींव रखी.


बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद बाबा वैद्यनाथ से मांगा. पूजा के उपरांत केंद्रीय गृह मंत्री को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता बादल द्वारा मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह समर्पित कर अभिनंदन किया गया. बाद में गृहमंत्री ने अपराह्न लगभग ढाई बजे जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के इफको ग्राउंड में देश के पांचवें नैनो यूरिया कारखाना परिसर की नींव रखी.


इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबन्ध निदेशक यू एस अवस्थी ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले देश के इस पांचवें नैनो यूरिया कारखाना परिसर की शनिवार को नींव रखी. उन्होंने बताया कि यह देश का पांचवां नैनो यूरिया कारखाना होगा. दुनिया के पहले नैनो यूरिया कारखाने का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष गुजरात में किया था.


केन्द्रीय गृह मंत्री ने जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में ही दोपहर तीन बजे बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. अमित शाह इससे पहले 12 सितंबर 2019 में बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए यहां पहुंचे थे. शाह शाम को रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में भी भाग लेंगे. शाह के झारखंड दौरे को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.


केंद्रीय गृहमंत्री ने इससे पहले जनवरी में चाईबासा का दौरा किया था और हेमंत सोरेन सरकार से दूसरे देशों से आने वाले विदेशियों की घुसपैठ रोकने की मांग की थी जो ‘‘ झारखंड की आदिवासी महिलाओं से विवाह कर केवल जमीन पर कब्जा करने आ रहे हैं.’’


वर्ष 2019 के आम चुनावों में बीजेपी  ने झारखंड की चौदह लोकसभा सीटों में से अपनी सहयोगी आज्सू की एक सीट को मिलाकर कुल 12 सीटें जीतने में सफलता हुई थी जबकि उसी वर्ष के अंत में हुए विधानसभा चुनावों में चुनाव पूर्व गठबंधन करने में विफल रही बीजेपी  सत्ता से बाहर हो गयी थी और उसे बहुमत के लिए आवश्यक 41 सीटों की जगह सिर्फ 25 सीटों से संतोष करना पड़ा था.


इसे भी पढ़ें:


Ramgarh Bypoll 2023: रामगढ़ में कांग्रेस ने खेला 'सहानुभूति कार्ड', बजरंग कुमार महतो को बनाया उम्मीदवार