Jharkhand News: चेक बाउंस मामले में धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रही अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने वाले अजय कुमार सिंह की ओर से गवाही दर्ज की गई. इस दौरान बचाव पक्ष के वकील ने भी सवाल-जवाब किए. अब इस मामले में अगली गवाही 20 सितंबर को होगी. इससे पहले 26 जुलाई को हुई सुनवाई में अभिनेत्री को 500 रुपये का हर्जाना भरने का कोर्ट ने आदेश दिया था. 


दरअसल, जूडिशिएल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला की अदालत में हो रही सुनवाई के दौरान फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की तरफ से एक गवाह दीपू सिंह को पेश किया गया था. तब अमीषा के वकील ने कहा था कि उन्‍हें कुछ वक्‍त चाहिए. इस वक्‍त उनकी उतनी तैयारी नहीं है कि वह गवाही से जिरह कर सके. कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताई और अदालत का वक्‍त जाया करने के लिए अभिनेत्री पर हर्जाना लगाया.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, फिल्म निर्माण को लेकर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के रहने वाले अजय कुमार से ढाई करोड रुपये लिए थे. उनकी ओर से चेक द्वारा राशि वापस की गई, लेकिन चेक बाउंस कर गया, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए थे. समझौते के अनुसार, जब फिल्म जून, 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की. 


टालमटोल के बाद अक्टूबर, 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए. इसके बाद अजय सिंह ने उनपर मुकदमा किया. अमीषा पटेल के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर, 2018 को सीजेएम कोर्ट में शिकायत वाद दाखिल किया था.




यह भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में फास्ट फूड खाने से 20 बच्चे हुए बीमार, सभी को SNMMCH हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती