Jharkhand Armed Police Fell Ill: झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) के कम से कम 35 जवान शुक्रवार को बीमार पड़ गये. शुक्रवार तड़के सिरदर्द, उल्टी की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.  एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.


बीमारी के कारणों की हो रही जांच


JAP के एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से 17 को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 18 अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि 18 जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि ये जवान बीमार कैसे हुए इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि ये जवान विभिन्न जगहों पर कानून व्यवस्था की ड्यूटी देने के बाद देवघर लौटे थे.


अधिकारी ने फूड पॉइजनिंग की संभावना से किया इंकार


हालांकि JAP के अधिकारी ने जवानों को फूड पॉइजनिंग होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें वायरल बुखार की वजह से इन जवानों के बीमार पड़ने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि फूड पॉइजनिंग को इसलिए कारण नहीं समझा जा सकता क्योंकि गुरुवार रात 650 से अधिक जवानों ने एक जैसा ही भोजन किया था.


क्या बोले सिविल सर्जन डॉ. युगल चौधरी


वहीं देवघर के सिविल सर्जन डॉ. युगल चौधरी ने कहा कि जवानों को उल्टी, लूज मोशन, सिरदर्द की शिकायत थी जो दूषित पानी, गर्मी, फूड पॉइजनिंग या किसी अन्य कारण से हो सकती है, उन्होंने कहा कि हम बीमारी के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं JAP-5 के डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि यहां कुल 682 जवानों को विशेष प्रमोशनल कोर्स के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है.


जंगली फल खाने से 27 बच्चे हुए थे बीमार
लगभग दो हफ्ते पहले झारखंड के चतरा जिले में स्कूल के पास के जंगल से एक जंगली फल खाने के बाद 27 बच्चे एक साथ बीमार पड़ गए थे. यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव में हुई थी. बच्चों ने कहा कि वे अपने गांव में अपने प्राथमिक स्कूल से सटे जंगल में गए थे, जहां उन्होंने कुछ जंगली फल खाए. सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह ने बताया कि आठ और नौ साल के बच्चों को जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया था.


यह भी पढ़ें: Home Guard के 1478 पद पर निकली भर्ती, तुरंत करें अप्लाई, कहीं हाथ से निकल न जाए मौका