Mehbooba Mufti On Women Reservation Bill: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ (Peoples Democratic Party) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) को मंजूरी दिए जाने की खबरों का मंगलवार को स्वागत किया और इस फैसले को एक ‘‘बड़ा कदम’’ करार दिया. मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि पुरुषों के वर्चस्व वाले कठिन राजनीतिक क्षेत्र में अपनी जगह बनाने के बाद मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आखिरकार महिला आरक्षण विधेयक एक वास्तविकता बन जाएगा. आधी आबादी होने के बावजूद हमारा प्रतिनिधित्व बेहद कम है. यह एक बड़ा कदम है.


मुफ्ती ने कहा, ‘‘ यह एक अच्छा कदम है. हालांकि काफी देर से उठाया गया. पुरुषों के वर्चस्व वाले राजनीतिक क्षेत्र में आपकों कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, महिला होने के नाते मुझे भी इनका सामना करना पड़ा.’’ जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (मुफ्ती) ने कहा कि यह बिल्कुल उचित समय है कि महिलाएं निर्णयकारी भूमिका में हों - चाहे वह विधानसभा हो या संसद.


उन्होंने कहा, ‘‘ देश में महिलाएं जिन चुनौतियों और अत्याचारों का सामना कर रही हैं, उन्हें देखते हुए मैं समझती हूं कि यह बिल्कुल सही समय है जब यह विधेयक लाया गया है.’’ मुफ्ती ने पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की इस टिप्पणी से सहमति जतायी कि ‘विधेयक उनका (कांग्रेस का) ही है.’ सोनिया गांधी ने संकेतों में कहा था कि यह उनके पति दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही थे जिन्होंने पंचायतों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर उनके लिए समान प्रतिनिधित्व की बुनियाद डाली. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं हैं जो विधानसभाओं और संसद में जाने के लिए तैयार है. उन्होंने पंचायतों को एक ऐसा आधार क्षेत्र बताया जहां महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियों के लिए तैयार किया जा सकता है.


मुफ्ती ने कहा, ‘‘ संप्रग के शासनकाल में राज्यसभा से यह विधेयक पारित हो गया था, लेकिन लोकसभा से पारित नहीं हो पाया क्योंकि कई क्षेत्रीय दलों ने इसका विरोध किया. दरअसल ये राजनीतिक दल चाहते थे कि आरक्षण के अंदर पिछड़े -दलित वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण हो जो भिन्न बात है.’’उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मैं समझती हूं कि सोनिया गांधी सही हैं कि यह कांग्रेस द्वारा लाया गया और अब बीजेपी ऐसा कर रही है. उन्हें मिलकर इसे (पारित) कराना है, यह अच्छी बात है.’’


Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पर उमर अब्दुल्ला बोले- 'हम खिलाफ नहीं, अगर इसे लागू किया जाता है तो...'