UPSC Toppers List: इस साल जम्मू-कश्मीर से 16 उम्मीदवारों ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की चयन सूची में जगह बनाई है. UPSC ने मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया. इस वर्ष, 933 उम्मीदवारों 320 महिलाओं और 613 पुरुषों को सफल घोषित किया गया.


इस साल जम्मू-कश्मीर से चुने गए 16 उम्मीदवारों में अनंतनाग जिले के दूरू इलाके के वसीम अहमद भट को 7वीं रैंक मिली है. भट ने 2021 में 225वीं रैंक हासिल किया था. 25 वर्षीय भट ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) किया.


पुंछ जिले की परसेनजीत कौर ने 11वीं रैंक हासिल की है, जबकि नितिन सिंह (रैंक 32), नवीद अहसान भट (रैंक 84), अंबिका रैना (रैंक 164), नवनीत सिंह (रैंक 191), मनन भट (रैंक 231), अर्जुन गुप्ता (रैंक 228), मणिल बेजोत्रा (रैंक 314), द्वारिका गांधी (रैंक 505), इरफान चौधरी (रैंक 476), अंजीत सिंह (रैंक 565), अभिनंदन सिंह (रैंक 749), निम्रांशु हंस (रैंक 811), इरम चौधरी (रैंक 852) और आदेश बसनोत्रा (रैंक 888) को भी अंतिम चयन सूची में शामिल किया गया है.


Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश से लोग परेशान, तीन जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद


हम सभी ईश्वर के आभारी- मोहम्मद यूसुफ भट 
प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में सातवां स्थान हासिल करने वाले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में डूरू निवासी वसीम अहमद भट ने पिछले साल इस परीक्षा में 225वां रैंक हासिल किया था. अपने बेटे की इस उपलब्धि से उत्साहित भट के पिता मोहम्मद यूसुफ भट ने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने पिछले वर्ष भी परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इससे पहले उसने 225वां रैंक प्राप्त किया था और अब उसने सातवां स्थान हासिल किया है. मुझे खुशी है. यह अनंतनाग सहित कश्मीर के लिए खुशखबरी और प्रेरणादायक है. हम सभी ईश्वर के आभारी हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘उनका परिवार हमेशा से चाहता था कि भट आईएएस अधिकारी ने बने और आज ईश्वर ने हम सभी मनोकामना पूरी कर दी.’’


जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करने की इच्छा
जम्मू-कश्मीर में पुंछ का सीमावर्ती शहर अक्सर गलत कारणों से चर्चा में रहता है. यहां कई बार आतंकी हमले हो चुके हैं तथा आतंकवादियों के खिलाफ गहन सुरक्षा अभियान भी यहां प्राय: चलाये जाते रहे हैं. गोलियों और बंदूकों की आवाज से यहां कोई अजनबी नहीं है. किंतु पुंछ आज बहुत खुश है. इसकी एक निवासी परसंजीत कौर ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परीक्षा में 11वीं रैंक प्राप्त की है. उनकी सफलता की खबर फैलते ही कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई.


उसके चाचा प्रथिपाल सिंह ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि वह उत्तीर्ण होगी, लेकिन इतनी अच्छी रैंक प्राप्त करना आश्चर्यजनक है. पुंछ बहुत खुश है.’’


फार्मासिस्ट निर्मल सिंह और दर्शन कौर की बेटी कौर ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की.


बता दें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणामों में इशिता किशोर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. परीक्षा के घोषित परिणामों के अनुसार, गरिमा लोहिया और उमा हरति एन ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है. UPSC ने कहा है कि 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें 613 पुरूष और 320 महिलाएं हैं. UPSC ने बताया कि शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरूष हैं.


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणामें में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से स्नातक इशिता किशोर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. यह लगातार दूसरा वर्ष है जब महिला उम्मीदवारों ने प्रतिष्ठित परीक्षा में शीर्ष तीन रैंक हासिल की हैं. सिविल सेवा परीक्षा 2021 में श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया था.