Jammu-Srinagar National Highway Closed: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (Jammu Srinagar National Highway) के ट्रैफिक से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. अधिकारियों के अनुसार जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 27 सितंबर तक प्रतिदिन चार घंटे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. इस दौरान भूस्खलन (Landslides) के क्षेत्रों में मरम्मत (Repairs) का काम होना है.


इसे लेकर मुख्य सचिव एके मेहता (AK Mehta) ने निर्देश जारी कर बताया कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर मरम्मत कार्य के चलते सुबह तीन बजे से सुबह सात बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इसलिए उन्होंने अगले 5 दिन तक वाहनों के यातायात को रोकने की अपील की. हालांकि उन्होंने हाईवे पर फलों के ट्रकों की सुचारू रूप से आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा.


रात के समय यातायात कम करने के लिए की अपील


मुख्य सचिव एके मेहता ने बताया कि कैफेटेरिया मोड़-मेहद सहित एनएचएआई द्वारा एनएच-44 की शूटिंग स्टोन प्रॉन की सड़कों पर तत्काल मरम्मत होनी है. इसके साथ ही उन्होंने बनिहाल और रामबन के बीच के हिस्सों को डबल लेन करने और उसके बाद के ब्लैक टॉपिंग को 10 दिनों की अवधि के भीतर पूरा करने को कहा. उन्होंने रात के समय यातायात कम करने के लिए कहा और अधिकारियों से कहा कि वह यातायात को बेहतर करने के लिए  जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल करने को भी कहा


हाईवे के लिए पेट्रोलिंग वाहनों की खरीद हुई पूरी


वहीं इस बैठक में जानकारी देते हुए कि हाईवे के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन पर एक बाइक के लिए 213 बाइक, 110 रॉयल एनफील्ड बाइक, 23 क्रेन, 20 मोबाइल वाहन इंटरसेप्टर, 16 हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों की खरीद पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही अब इन वाहनों के उपयोग के लिए उनकी रेट्रोफिटिंग चल रही है. वहीं अन्य ट्रैफिक उपकरणों की खरीद पर 152 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है.


Kashmir Cyclothon: 300 किलोमीटर लंबी साइक्लोथोन आज से शुरू, मुख्य सचिव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


Jammu Kashmir Government Job: जम्मू कश्मीर में निकले बंपर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज, ये रहा डायरेक्ट लिंक