केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा मिलना चाहिए क्योंकि दोनों चुनाव हो चुके हैं और यहां शांति है. अठावले ने कहा कि राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की सभी समस्याओं, जिनमें एक पूर्ण महिला आयोग की मांग भी शामिल है, का समाधान हो जाएगा. हालांकि स्टेटहुड की समय सीमा को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे नहीं पता है कि ये कब होगा.

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रमुख रामदास अठावले अंतरराष्ट्रीय बुद्ध शांति पुरस्कार और भारत रत्न डॉ. अंबेडकर पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए कश्मीर में हैं. उन्होंने इस समारोह से इतर जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किए जाने को लेकर अपनी बात कही.

'PM मोदी को जल्द ही JK को राज्य का दर्जा देना चाहिए'

हालांकि उन्होंने राज्य का दर्जा बहाल करने की समय-सीमा की घोषणा करने से परहेज किया. अठावले ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह कब होगा, लेकिन यह जल्द ही होना चाहिए, प्रधानमंत्री मोदी को जल्द ही राज्य का दर्जा देना चाहिए."

आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की निंदा

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अठावले ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा, ''जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर शांति और विकास की राह पर था.'' 

पहले कश्मीर में 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आते थे- अठावले

उन्होंने ये भी कहा, ''पहलगाम हमले से पहले कश्मीर में 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आते थे और यहां काफी विकास हुआ है. अब प्रयास किए जाने चाहिए कि इस तरह के हमले न हों, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया." बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.