उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज के सुदूर तुलैल इलाके में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 20 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना में स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए. यह गांव जिस इलाके में स्थित है, वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के बहुत पास है और वहां पहुंचना आसान नहीं है.
अधिकारियों ने शनिवार (30 अगस्त) को जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त अग्निशमन अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इससे भारी नुकसान हुआ है और कई लोग घायल भी हुए हैं.
बांदीपोरा के तुलैल में लगी आग से भारी नुकसान
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग काशपथ तुलैल में लगी, जो एक सीमावर्ती गांव है, जहां सड़क संपर्क खराब है और दूरसंचार सेवाएं भी कमजोर हैं, जिससे सूचना के प्रवाह और प्रारंभिक प्रतिक्रिया दोनों में देरी हुई. तुलैल अग्निशमन केंद्र ने सबसे पहले आग पर काबू पाने के लिए पानी की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं और पास के एक स्रोत से पानी निकाला.
बांदीपोरा में 20 इमारतें आग की चपेट में आईं
जैसे ही आग तेजी से फैली, बांदीपोरा जिले के अधिकारियों की निगरानी में दवार अग्निशमन केंद्र से अतिरिक्त बल भेजा गया. अग्निशमन और इमरजेंसी सेवा (एफ एंड ईएस) विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "लगभग 20 इमारतें आग की चपेट में आ गईं. तुलैल और दावर की हमारी टीमों ने अथक परिश्रम किया और अंततः आग पर काबू पा लिया."
जख्मी एसएचओ की हालत में सुधार
गुरेज के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी (बीएमओ) डॉ. फिरोज इकबाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि एसएचओ मीर काजिम सहित 25 लोग घायल हुए हैं. एसएचओ सहित दो लोगों को इलाज के लिए उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) दावर ले जाया गया. डॉ. इकबाल ने कहा, "उनकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है. एसएचओ को दम घुटने से दर्द हुआ था, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है."
कमजोर कम्युनिकेशन नेटवर्क से बचाव कार्य में दिक्कत
अधिकारियों ने कहा कि कमजोर कम्युनिकेशन नेटवर्क और इलाके की दुर्गमता ने अग्निशमन और बचाव कार्यों के दौरान बड़ी चुनौतियां पेश कीं. हालांकि, समय पर अतिरिक्त सहायता मिलने से यह सुनिश्चित हुआ कि आग आस-पास की बस्तियों तक न फैले.
आग लगने की वजह का अभी पता नहीं
स्थानीय लोगों के अनुसार, सेना ने भी आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई. सेना की मेडिकल टीम ने घायलों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई. आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, जबकि अधिकारी संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहे हैं. इसके साथ ही यह पता लगा रहे हैं कि क्या और लोग घायल हुए हैं?