Jammu-Kashmir Petrol-Diesel Price: भारत की तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार के रेट्स को ध्यान में रखकर रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें निर्धारित करती हैं. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगभग दो रुपये का बदलाव हुआ है. श्रीनगर में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 99.60 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 84.78 रुपये लीटर है.


पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स के अलावा प्रदेशों की वैट की दर जोड़े जाने के बाद तय की जाती हैं. प्रदेश की सरकारें भी ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती हैं. इसकी वजह से हर प्रदेश के पेट्रोल-डीजल के दाम अलग होते हैं.


किस शहर में कितना है आज पेट्रोल-डीजल का रेट?
राजौरी में आज डीजल का रेट 82.65 रुपये प्रति लीटर है, वहीं पेट्रोल का रेट 96.96 रुपये लीटर है. पूंछ में पेट्रोल का रेट 98.33 रुपये लीटर और डीजल का रेट 83.72 है. अनंतनाग में पेट्रोल का रेट 99.45 रुपये लीटर है. इसके अलावा बडगाम में पेट्रोल 99.69 और डीजल 84.86 रुपये लीटर है. जम्मू में पेट्रोल 95.43 और डीजल 81.28 रुपये प्रति लीटर है. कठुआ में पेट्रोल 96.14 और डीजल 81.94 रुपये लीटर है.


अपने मोबाइल पर पाए पट्रोल-डीजल का रेट
इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट जान सकते है. इसके अलावा बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक को पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज सेंड करना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजना होगा. मैसेज भेजने के बाद तेल कंपनियां आपको आपके शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत के बारे में डिटेल भेज देंगी.


यह भी पढ़ें: JK News: 'कोई मतदाता न छूटे', चुनाव आयोग ने कश्मीर घाटी के दूरदराज के इलाकों में शुरू किया अभियान