Mehbooba Mufti Speech in Mumbai: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं का मुंबई के शिवाजी पार्क में जमावड़ा लगा. इस दौरान अलग-अलग सियासी दलों के नेता एकजुट हुए और केंद्र के खिलाफ तीखा हमला बोला. पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी इस रैली का हिस्सा बनीं और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र से सवाल किया. उन्होंने बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी सवाल खड़े किए. 


महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यहां अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं और विचारों के लोग जमा हुए हैं. यही भारत है. हमारा संविधान भी हमें यही सिखाता है. एक साथ और एकजुट रहना. उन्होंने लोगों से अपने वोट का सही तरीके से इस्तेमाल करने की भी अपील की. 


सबसे ताकतवर हथियार आपका वोट-महबूबा मुफ्ती


पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं. संविधान का सबसे ताकतवर हथियार आपका वोट आपके हाथ में है. आपको अपने वोटों का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए. महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ''मेरी नजर सबसे प्रिय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी थीं. इंदिरा गांधी ने महज 10 साल की उम्र में आजादी की लड़ाई लड़ी, बांग्लादेश को आजाद किया. जिसने अपने खून का आखिरी कतरा भी इस देश के लिए दे दिया, उसे भी आपने अपने वोट के जरिए बाहर कर दिया था. 






महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर हमला


महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि आपने 2014 में मोदी जी को चुना, जिन्होंने कहा- सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. जिन्होंने कहा कि 15 हजार आपके खाते में जमा करुंगा. हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा. औरतों के साथ ज्यादती हो रही है और मैं उनकी की रक्षा करुंगा और आपने वोट दे दिया. लेकिन 2019 में उन्होंने ऐसा कुछ भी काम नहीं किया. पुलवामा के शहीदों के नाम वोट मांगे. सतपाल मलिक ने भी सवाल उठाते हुए कहा था कि इनकी लापरवाहियों की वजह से जवानों को शहीद होना पड़ा. फिर भी आपने वोट दिए.


बीजेपी के 400 पार नारे पर उठाए सवाल


पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए कहा 10 साल के बाद भी लोगों को न तो नौकरियां मिली और न ही औरतों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई. उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में न तो किसानों की आय डबल हुई और ना ही उनके एमएसपी के मसले का समाधान हुआ. अब ये कहते हैं 400 पार. ये 400 पार क्यों करना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll : Jammu And Kashmir के रूझानों में Congress ने मारी बाजी, BJP का ग्राफ गिरा