Farooq Abdullah on EVM Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. इस बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार (17 मार्च) को विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा. शिवाजी पार्क में मेगा रैली के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) भी पहुंचे. इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने मतदाताओं से इस बारे में सतर्क रहने का कहा.


नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कहा, ''आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है क्योंकि मशीन (ईवीएम) चोर है. जब आप अपना वोट डालें, तो कागज की जांच करें और अपना वोट सत्यापित करें''. 


फारूक अब्दुल्ला ने ईवीएम पर खड़े किए सवाल


फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हमने बहुत कोशिश की है कि वापस कागज को लाओ और इस मशीन को हटाओ. मुझे उम्मीद है कि जब 'इंडिया' गठबंधन की सरकार देश में बनेगी तो ये मशीन भी ख़त्म हो जाएगी और दूसरी बात ये होगी कि इलेक्शन कमिशन आजाद हो जाएगा. उन्होंने कहा  उस वोट को आपको बचाना है क्योंकि ये मशीन चोर है. जब आप अपना वोट डालें, तो कागज की जांच जरूर करें और देखें कि आपका वोट किसे गया है. 






'हमें भारत को बचाना है- फारूक अब्दुल्ला


नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख ने ये भी कहा, ''हमें भारत को बचाना है. भारत को सबके लिए रखना है. वो हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो, ईसाई हो, बौद्ध हो या जो कोई भी हो. सबके लिए भारत हो''. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर उन्होंने कहा कि पहली भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई और कश्मीर में समाप्त हुई. कश्मीर में बर्फबारी हो रही थी और कई सदस्यों ने अपने जीवन में कभी बर्फ नहीं देखी थी. ये हमारा भारत है.


ये भी पढ़ें:


ABP Cvoter Opinion Poll : Jammu And Kashmir के रूझानों में Congress ने मारी बाजी, BJP का ग्राफ गिरा