Mehbooba Mufti News: पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में जिनके घर प्रभावित हुए हैं उनके लिए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने 50 लाख रुपये देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों के परिजनों में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मैंने पहले दिन से कहा है कि जंग किसी मसले का हल नहीं है, क्योंकि जंग शुरू तो हो जाती है लेकिन इससे हासिल कुछ नहीं होता है बल्कि दोनों तरफ की हार हो जाती है, क्योंकि दोनों तरफ से मासूम लोग मारे जाते हैं. यहां अगर जैद और अरीबा मारी तो वहां मासूम इर्तिज़ा अब्बास मारा गया."
'भारत-पाक को कायम रखना होगा सीजफायर'वहीं भारत-पाक के बीच सीजफायर पर उन्होंने कहा कि ये सीजफायर कायम रहे इसके लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों को मेहनत करनी पड़ेगी ताकि फिर कभी ऐसे हालात न बनें.
उन्होंने आगे कहा, "जिन लोगों के घर पाकिस्तानी गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें कम से कम 50 लाख रुपये दिए जाने चाहिए, मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को नौकरी दी जानी चाहिए."
कई घरों को पहुंचा नुकसानबता दें कि सीमापार से हुई गोलाबारी में जम्मू कश्मीर के कई इलाके प्रभावित हुए. इसमें राजौरी, बासी नगर में कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं बुधवार (14 मई) को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने राजौरी के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की ओर से हाल ही में सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की.