Yasin Malik Wife on BSF Jawan: अलगाववादी नेता और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के चीफ यासीन मलिक की पाकिस्तानी पत्नी मुशाल मलिक ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है. पाकिस्तानी मीडिया चैनल 'डॉन' से बात करते हुए मुशाल मलिक अपने पति यासीन मलिक के बदले BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ का सौदा करना चाहती थी. यह बात उसने पाकिस्तानी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कही है.

बता दें, जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने बुधवार (14 मई) को रिलीज कर दिया है और वह भारत की धरती पर वापस आ चुके हैं. मुशाल मलिक का यह इंटरव्यू इससे पहले का है. 

भारत के खिलाफ फिर दिया नफरती बयानभारत के खिलाफ नफरती बयान देने वाली मुशाल हुसैन मलिक कह रही है, "मुझे इस बात का खौफ है कि इस नफरत के बीच में भारत यासीन मलिक को फांसी पर चढ़ा देगा. कश्मीरियों के साथ उनकी नफरत के बीच वो ऐसा फैसला ले सकते हैं. साढ़े 6 साल से हमें एक दूसरे से फोन पर बात करने की अनुमति नहीं है. मुझे मेरी सास से पता चलता है, वहां पर भी संबंध नहीं बन पाते, क्योंकि फोन लाइन्स ही नहीं चल रही होतीं." 

मुशाल मलिक का कहना है, ''ऐसे में यासीन मलिक को लेकर खतरा बना रहता है, क्योंकि इसी महीने उनकी सुनवाई होनी है.'' यासीन मलिक पर आतंकी फंडिंग के आरोप हैं. साल 2017 में NIA ने यासीन मलिक समेत कई लोगों पर आतंकी फंडिंग के आरोप फाइल किए थे. साल 2022 में दोषी ठहराए जाने के बाद उसे आजीवन कारावास की सजा हुई. NIA ने यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग की थी. 

BSF जवान के बदले यासीन मलिक की रिलीज सीमा पार करने के बाद पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गए भारत के BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ का जिक्र कर मुशाल मलिक ने कहा, ''पहले खबर आई थी कि इंडियन एयर फोर्स की एक महिला पायलट को पाकिस्तान ने पकड़ा है, लेकिन ये रिपोर्ट गलत निकलीं. बाद में पता चला कि एक बीएसएफ जवान है जो पाकिस्तान की हिरासत में है. मैं पाकिस्तान की सरकार से अपील करूंगी कि बीएसएफ जवान के बदले यासीन मलिक के रिलीज की बात करें.''

यासीन मलिक को इंटरनेशनल टॉक्स में शामिल करने की बातमुशाल मलिक ने इंटरव्यू में कहा, ''दुनिया भर में सीजफायर के बाद जहां भी चर्चाएं चल रही हैं, चाहे वो अमेरिका करवा रहा हो या चीन या फिर सऊदी अरब, उसमें हुर्रियत के नेतृत्व के बिना बात करने का कोई फायदा नहीं है. इसलिए यासीन मलिक को रिलीज कर उन्हें इस चर्चा में शामिल किया जाए.''