जम्मू कश्मीर की राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल मच गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि NC ने बीजेपी की कथित नीतियों और नैरेटिव्स के आगे समर्पण कर दिया है. उन्होंने इसे लेकर चिंता जताई है और साथ ही आलोचना भी की है.
यह बयान उन्होंने शुक्रवार को श्रीनगर जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक के दौरान दिया. बैठक का मकसद संगठनात्मक मजबूती, जमीनी स्तर पर पकड़ बढ़ाना और मौजूदा राजनीतिक माहौल में पार्टी की वैचारिक स्थिति को स्पष्ट करना था.
बैठक में प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा
बैठक की शुरुआत में पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और स्पष्ट नीतिगत प्राथमिकताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान स्पष्ट किया कि PDP अपनी स्थापना के मूल सिद्धांतों पर अडिग है और किसी भी कीमत पर बीजेपी की विचारधारा से समझौता नहीं करेगी.
उनके अनुसार इस बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठित करने और उनकी सक्रिय भूमिका देने पर बल दिया गया. साथ ही जनता के मुद्दों को प्राथमिकता बनाकर राजनीतिक कार्ययोजना तैयार करने पर भी जोर दिया गया. इसके अलावा कश्मीर की अस्मिता और पहचान की रक्षा के लिए ठोस रणनीति अपनाने को भी प्राथमिकता दी गई.
BJP की विचारधारा के खिलाफ कड़ा रुख
महबूबा मुफ्ती ने बैठक में कहा कि NC का BJP की नीतियों से मेल खाते रुख अपनाना प्रदेश के लिए खतरनाक है. उन्होंने जोर दिया कि PDP हमेशा विभाजनकारी विचारधाराओं का विरोध करेगी और उन नेताओं को जवाबदेह ठहराएगी जो क्षेत्र की अस्मिता से समझौता कर रहे हैं. उनका कहना था कि यह समय है जब सभी दलों को जनता के हित और जम्मू-कश्मीर की पहचान की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर कदम उठाने चाहिए.
PDP का संकल्प और आगे की रणनीति
बैठक के अंत में पार्टी नेताओं ने एक सामूहिक संकल्प लिया कि वे जनता से अधिक जुड़ाव बनाएंगे, संगठन के भीतर एकता को और मजबूत करेंगे और आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे. प्रवक्ता के अनुसार, PDP की यह मुहिम सिर्फ विपक्ष की राजनीति नहीं बल्कि जनता के अधिकारों और आकांक्षाओं की रक्षा का संघर्ष है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर उस नीति का विरोध करेगी जो जम्मू-कश्मीर की गरिमा और पहचान को कमजोर करती है.